Barabanki: दहेज के लिए जल्लाद बने ससुराल वाले, विवाहिता को बेदर्दी से पीटा, जबरन खिलाई गर्भपात की दवा, केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। जहां दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए नगदी की मांग पूरी न होने पर लालची ससुरालीजनो ने विवाहिता के साथ गाली गलौच व मारपीट जैसा अमानवीय व्यवहार शुरू कर दिया। इससे भी जब उनका दिल नही भरा तो उन्होंने विवाहिता को जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली इलाक़े के मोहल्ला नबीगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया की उसकी शादी दिनांक 07.08.2024 को मोहल्ला कटरा बारादरी, निवासी मो0 ताबिश पुत्र मो0 आरिफ के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालीजन दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए नगद की मांग करने लगे। प्रार्थिनी के पिता ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो प्रार्थिनी के ससुरालीजनो ने उसका जीना मुहाल कर दिया।

यह भी पढ़ें :  रसेल वाइपर सांप से भी ज़्यादा ज़हरीली निकली बीवी, आशिक़ के साथ गूगल और यूट्यूब देख बनाया पति के क़त्ल का फुलप्रूफ प्लान, जाने कैसे उठा गुनाह से पर्दा… VIDEO

पीड़िता का आरोप है कि पति मो० ताबिश, ससुर मो० आरिफ, सास शहनाज अंजुम उर्फ कामिनी, देवर मो० तालिब, ननदे सना, हना व बहनोई इक़तिदार अमीन व रहमान कम दहेज के लिये प्रताड़ित कर गाली गलौज देने व मारने पीटने लगे। इसी दरमियान जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो पति मो0 ताबिश व ननद हिना व देवर तालिब ने मिलकर दिनांक 24.08.2024 को जबरन गर्भपात की दवा खिलाकर उसके बच्चे की हत्या कर दी। उक्त आरोपियों ने पीड़िता को डराया व धमकाया की अगर इस घटना की जानकारी पुलिस व अपने घर वालों को दी तो तुमको जान से मार देंगे।

यह भी पढ़ें :  आगरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों पर भी लाठी-डंडों और तलवार से बोला हमला, कई घायल, 20 के खिलाफ़ केस दर्ज

पीड़िता के अनुसार कुछ समय पश्चात जब उसने अपने घर वालों को उक्त घटना की जानकारी दी तो ससुरालीजनो ने उसे मार-पीट कर दिनांक 14.03.2025 को घर से भगा दिया। इस सम्बंध में नगर कोतवाल रामकिशुन राणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति मो0 आरिफ समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद 

यह भी पढ़ें :  Barabanki: महिला से सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास, बचाने पहुंचे पति और ससुर की लाठी-डंडों से पिटाई, केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28547
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
19:08