Barabanki: अप्रैल व जून माह में रिकार्ड तोड़ गर्मी की संभावना, डीएम ने गर्म हवा व लू से बचाव के दिए सुझाव

 


बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनसार अप्रैल व जून माह में अधिक ताममान रहने के साथ ही हीटवेव लू चलने की संभावना है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को हीट वेव से बचाव के लिए विभागवार जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने आमजनमानस से सुरक्षा उपाय अपनाने और सतर्क रहने की अपील की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चले जाने पर हीटवेव लू से प्रभावित होने की संभावना है। इससे बचाव के लिए आवश्यक एहतियातें बरती जाएं और सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जाए। जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीमती प्राची उमराव ने बताया कि गर्म हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके। खिड़कियों व दरवाजों पर काले परदे लगा कर रखने चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें। आपात स्थित से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें।

यह भी पढ़े :  Barabanki: महिन्द्रा थार में मामूली स्क्रैच आने पर युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों दबंगों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों शराब अथवा अलकोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कत्तई न इस्तेमाल करें। इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। यदि बाहर निकलना जरूरी है तो सिर को ढक कर निकलें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छाछ, मट्ठा, बेल का शरबत, नमक, चीनी का घोल, नींबू पानी या आम का पना आदि का प्रयोग करें। शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है। शराब की लत, हृदय रोग, पुरानी बीमारी, मोटापा, अधिक उम्र, नियंत्रित मधुमेह वाले व्यक्तियों को लू से विशेष बचाव करने की आवश्यकता है। इसके अलावा डाययूरेटिक, मानसिक रोग की औषधि का उपयोग करने वाले व्यक्ति भी लू से सावधान रहें।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

26807
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
01:45