Barabanki: इलाज कराने ज़िला अस्पताल पहुंची महिला हुई चोर उचक्कों का शिकार, लाखों के जेवर चोरी, कोतवाली पहुंची पीड़िता से दरोगा ने की अभद्रता, एसपी के आदेश पर दर्ज हो सकी FIR

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर बेहतर कानून-व्यवस्था का दावा करती है, वहीं राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी में बढ़ते आपराधिक मामलों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताज़ा मामला नगर कोतवाली इलाक़े से सामने आया है। जहां इलाज कराने जिला अस्पताल पहुँची महिला को चोर उचक्कों ने शिकार बनाते हुए लाखो के जेवर चोरी कर लिए। घटना के बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता से अभद्रता कर उसे भगा दिया गया। एसपी के दख़ल के बाद ही पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की जा सकी।

Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, एक अरब से अधिक की लागत से होगा ज़िले की तीन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण

नगर कोतवाली इलाक़े के कानून गोयान मोहल्ले की रहने वाली विमला पत्नी दिनेश कुमार ने बताया कि दिनांक 01-04-2025 की सुबह करीब 09:45 बजे वो देवा थाना क्षेत्र के ग्राम नर्गिसमऊ स्थित अपने मायके से इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी। महिला के मुताबिक अस्पताल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैग में रखा काला पर्स जिसमे करीब 06 लाख रुपये के ज़ेवर रखे थे चुरा लिया। इसकी शिकायत करने जब वो नगर कोतवाली पहुंची तो वहां मौजूद उपनिरीक्षक महिला से ही अभद्रता कर उसे कोतवाली से भगाने लगे।
महिला का आरोप है कि उपनिरीक्षक ने सवाल किया कि वह इतनी मात्रा में गहने लेकर अस्पताल आई ही क्यों थी? इसके बाद उसे घंटों थाने में बैठाए रखा गया, लेक़िन रिपोर्ट नही दर्ज की गई। कोतवाली पुलिस की कार्यशैली से निराश महिला ने जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर कहीं प्राथमिकी दर्ज हो सकी। लेकिन इस मामले ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!