बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में नाराज़ होकर मायके में रह रही पत्नी को मनाने पहुंचा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से झुलस गया। लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने पत्नी, सास और साले के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
Barabanki: गेहूँ तौल कराने पहुंचे किसानो का डीएम ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर किया स्वागत
आपको बताते चले कि दरियाबाद थाना क्षेत्र के इटोरा गांव निवासी परमानंद का पत्नी पूनम से विवाद हो गया था। जिसके चलते करीब एक माह से पूनम थाना बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम रामसहांय में स्थित अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार को परमानन्द नाराज़ पत्नी को मनाने अपनी ससुराल गया था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में वो करीब 70 प्रतिशत जल गया था। घटना के बाद परमानन्द का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमे उसने पत्नी पूनम, सास विमला व साले सचिन पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया था।
- यह भी पढ़े : Barabanki: अप्रैल व जून माह में रिकार्ड तोड़ गर्मी की संभावना, डीएम ने हीटवेव से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी
गंभीर रूप से झुलसे परमानंद को पहले सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ सिविल अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर को मौत हो गई। बदोसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर कोतवाली बदोसरांय में पत्नी, सास व साले के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
- यह भी पढ़े : मशहूर न्यूज़ एंकर का अश्लील वीडियो वायरल, वीडियो में चेहरा देख लोगों के रोंगटे हो गए खड़े

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
587