बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के रामनगर इलाक़े के ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में दंपति व नौकर को बंधक बनाकर हुई लूट की घटना से सम्बन्धित एक अभियुक्त बुधवार देर रात स्वाट, सर्विलांस एवं थाना रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से दंपति की लूटी गई कार व तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मैनुअल इंटेलीजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोहटी पसई पुराना बाईपास, बोहनिया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति वैगनार कार के साथ किसी का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा तथा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त निखिल तिवारी पुत्र स्व अरविन्द्र तिवारी निवासी म0नं0 133/83 किदवई नगर थाना किदवई नगर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद लूट की वैगनार कार व लूट से सम्बन्धित 8,000/- रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद डण्डा बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि बरामद वैगनार कार व रूपये अभियुक्त द्वारा दिनांक 26/27.03.2025 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ौरा फार्म में स्थित बाबूलाल वर्मा पुत्र रामनारायन वर्मा निवासी मकान नं0-363 2nd फ्लोर,श्री बालाजी इन्कलेव सेक्टर 23 रोहिणी पाकेट 11बी नई दिल्ली, हालपता ग्राम जुड़ौरा के फार्म हाऊस से लूटकर भाग गये थे, जिस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 137/2025 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,351