हैदरगढ़-बाराबंकी।
ग्रामीण अंचल से शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोतौना निवासी होनहार छात्रा वैष्णवी सिंह ने अपने माता पिता व विद्यालय समेत जनपद का नाम रोशन किया है। आर्मी मेडिकल कोर में चयन होने के पश्चात गुरुवार को गोतौना पहुँची होनहार छात्रा वैष्णवी सिंह को क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
हैदरगढ़ इलाके के गोतौना गांव निवासी प्रदीप सिंह की पुत्री वैष्णवी सिंह द्वारा भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में लेफ्टिनेंट रैंक हासिल करने पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने कहा कि वैष्णवी की सफलता से क्षेत्र के उन तमाम युवाओं को दिशा मिलेगी जो अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राजू भैया ने कहा कि वैष्णवी सिंह की सफलता यह जाहिर करती है कि बेटियां भी सफलता का कोई भी स्वर्णिम इतिहास लिखने में पीछे नहीं है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मेहनत करने वाले अभ्यार्थियों का आवाहन किया कि वह कड़ी मेहनत एवं पूरे समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए आगे बढ़े।
यह भी पढ़े : Barabanki: सडक पर दीवार खड़ी कर दबंग ने बन्द कर दिया सार्वजनिक रास्ता, शिकायत पर एसडीएम ने जांच के दिए आदेश
इस मौके पर अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा कि वैष्णवी सिंह ने भारतीय सेना की सेवा में जाकर बेटियों के लिए भी सफलता के द्वार खोल दिए हैं। मेरा आशीर्वाद है कि वह इस नई जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करने में सफल हो। युवा नेता प्रथमेश मिश्रा ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही है। ऐसे में वैष्णवी बिटिया की सफलता ऐसी प्रेरणा है जो अन्य बेटियों के लिए लक्ष्य प्राप्त करने का साधन बनेगी। प्रगतिशील किसान अशोक सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की सेवा करना गौरव की बात होती है। मुझे गर्व है कि मेरे गोतौना गांव की बेटी ने इस दिशा में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन की अदायगी नही कर सकी महिला किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क कर लगा दिया बोर्ड
स्वागत कार्यक्रम में वैष्णवी सिंह के पिता प्रदीप सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। जबकि इस दौरान वैष्णवी सिंह ने सभी का आशीर्वाद लेते हुए अपनी नई जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाने एवं देश की सेवा करने का संकल्प लिया। इस दौरान वैष्णवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षकों एवं शुभचिंतकों को दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाबा दु:ख हरण सिंह, राजकुमार सोनी, प्रधान निलेश कुमार, पूर्व प्रधान सुभाष सिंह, अतुल सिंह, पुतान भाई, मोहित सिंह, ननकऊ जी, रवि प्रताप सिंह, जगत नारायन यज्ञसैनी सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : सीएम योगी से भी पॉवरफुल है यह महिला अधिकारी, खुलेआम सीएम के लिए बोलती है अपमानजनक बात…. देखे वीडियो

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
21,495