बाराबंकी।
कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, सूरतगंज का गुरुवार को जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास, क्लासरूम, शौचालय, रसोई घर और मीना मंच कक्ष को देखा। उन्होंने वार्डन को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने रसोईघर में जाकर बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले मेन्यू को देखा और स्टोर रूम में रखे राशन और मसाले इत्यादि की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लास रूम में जाकर बच्चों से बात की और उन्हें प्रेरित भी किया। इस मौके पर वार्डन कमलेश मौर्य, शिक्षिका निशा मिश्रा, अनामिका सिंह, वंदना भार्गव, अर्चना देवी, अर्चना वर्मा आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट – सरला यादव
सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
हैदरगढ़-बाराबंकी।
सभासद प्रतिनिधि रिजवान खां की अगुवाई में गुरुवार को कार्यालय पहुंचे नगर पंचायत सुबेहा के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर नगर पंचायत सुबेहा में संविदा व आउटसोर्सिंग पर नियुक्त कर्मचारियों की संख्या, उनके पद व नाम मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराने, 26 जून 2023 से लेकर 29 अगस्त 2024 तक नगर पंचायत में शासन से विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत धनराशि व आय व्यय की जानकारी आदि बिंदुओं की जानकारी मांगी गई है। एक सप्ताह के अंदर जानकारी नहीं उपलब्ध कराने पर सभासदो ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
238