Search
Close this search box.

Barabanki: केसीसी लोन की अदायगी नही कर सकी महिला किसान, प्रशासन ने ज़मीन कुर्क कर लगा दिया बोर्ड

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
करीब चार साल पहले कैनरा बैंक की शाखा जैदपुर से 22 लाख दस हजार रूपये केसीसी लोन लेने के बाद महिला किसान द्वारा लोन की अदायगी नही करी गयी। समय-समय पर नोटिस दिए जाने के बाद भी लोन की धनराशि जमा नही करने पर मंगलवार को राजस्व प्रशासन हैदरगढ़ की टीम ने बकायेदार महिला किसान की ज़मीन को कुर्क कर ज़मीन पर झंडी लगा दी है।

यह भी पढ़े : Barabanki: SDM ने देर रात छापा मारकर पकड़ा पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से चल रहा अवैध मिट्टी खनन, 02 जेसीबी 05 डम्पर सीज़, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के बबुरिहा मजरे मुरलीगंज गांव निवासी सुमन वर्मा पत्नी स्व0 रामआधार वर्मा ने करीब 4 साल पहले अपनी कृषि भूमि को केनरा बैंक शाखा जैदपुर में बंधक रखाकर 22 लाख 10 हजार रुपए का केसीसी लोन लिया था। महिला किसान द्वारा लोन की आदयगी नहीं करने पर राजस्व प्रशासन हैदरगढ़ द्वारा नोटिस जारी की गई। महिला किसान द्वारा नोटिस का कोई जवाब दाखिल नहीं होने पर मंगलवार को नायब तहसीलदार सिद्धौर गरिमा भार्गव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा सुमन देवी की ज़मीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इस मौके पर संग्रह अमीन अजीत यादव, रंजीत कुमार, जसकरन पाल, राजेश सिंह, राजेंद्र गौतम थे। महिला किसान पर हुई कार्रवाई से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। लोगो का कहना है कि बैंक से लोन लेना ग़रीबो के बस की बात नहीं है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े : Barabanki: सीएम योगी को भी ठेंगे पर रखती है यह महिला अधिकारी, सार्वजनिक तौर पर सीएम योगी पर कर रही अपमानजनक टिप्पणी

यह भी पढ़े : Barabanki: मसौली थाना क्षेत्र में पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13288
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!