Search
Close this search box.

Barabanki: प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

बाराबंकी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। शासन की मंशानुरूप सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले। उन्होंने कहा कि जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़े : Barabanki: 18 सितम्बर को बाराबंकी के इन इलाकों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक गुल रहेगी बिजली

जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमतीब राजरानी रावत, विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े : Barabanki: प्रधानमंत्री आवास की चाभी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे, प्रमुख प्रतिनिधि व बीडीओ ने कराया गृहप्रवेश

ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए अवगत कराया गया कि विकासखंड सूरतगंज में विद्युत आपूर्ति की काफी समस्या हो रही है। इसके संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि क्षेत्र का काफी हिस्सा जंगल होने और बारिश की वजह से विद्युत तार खराब हो गए हैं। जिसकी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने का कार्य किया जाएगा। उप कृषि निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि फर्जी खतौनी के भी कई प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को फर्जीवाडे को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Barabanki: घाघरा नदी का जलस्तर घटते ही शुरू हुई कटान से मचा हाहाकार, कुछ ही घंटों में दर्जनों घरों को लील गयी विनाशकारी लहरे

प्रभारी मंत्री ने लखपति दीदी बनाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे संबंधित समस्त सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए।  प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई हेल्थ एटीएम की क्रियाशीलता की जांच करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि जिन-जिन गांवों में अभी तक पूर्ण रूप से पाइपलाइन नहीं डाली गई है और टोटी नहीं लगाई गई है उसकी जांचकरा कर योजना से पूरे गांव को आच्छादित करें, कहीं पर भी किसी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को विधानसभावार इससे संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Barabanki: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक व अधेड़ समेत 02 लोगो की दर्दनाक मौत

जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए अपने स्तर से एडीओ पंचायत के माध्यम से मॉनिटरिंग करते रहें। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनपद में संचालित गौशालाओं में चारा, भूसा व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने ऑपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, शादी अनुदान योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: मकान के दरवाज़े पर बाहर से ताला लगाकर किशोरी का रेप कर रहा था युवक, शोर सुनकर पहुंचे लोगो ने ताला तोड़कर किया पुलिस के हवाले

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13288
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!