Search
Close this search box.

Barabanki: घाघरा नदी का जलस्तर घटते ही शुरू हुई कटान से मचा हाहाकार, कुछ ही घंटों में दर्जनों घरों को लील गयी विनाशकारी लहरे

 

रामनगर-बाराबंकी।
सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने घटने से तराई क्षेत्र के लोग सहमे हुए है। सोमवार की रात से नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है। लेकिन सरयू नदी अभी भी ख़तरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ से घिरे गांवो के ग्रामीणों की समस्याएं कम होने का नाम ले रही है। निचले स्थानो पर बाढ़ का पानी जमा होने से ग्रामीणों को जहां संक्रामक रोगों का डर भी सताने लगा है। वही जलस्तर घटने के साथ शुरु हुई घाघरा की तेज़ कटान ने भी लोगो की नींद उड़ा दी है।  

यह भी पढ़े : Barabanki: 18 सितम्बर को बाराबंकी के इन इलाकों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक गुल रहेगी बिजली

कटान से तहसील क्षेत्र के तीन गांवो के 217 घर नदी में समाहित होकर अपना अस्तित्व खो चुके हैं। 106 घरों वाले ग्राम केदारपुर के 96 घरों को पहले ही लील चुकी घाघरा ने सोमवार को शेष बचे 10 घरों को भी अपने आगोश में समाहित कर लिया। वही बीते 13 सितंबर से 17 सितंबर के बीच महज़ पांच दिनों में ही ग्राम बेलहरी के 52 घरों को तो बीते 10 से 12 अगस्त के बीच ग्राम बाबूरी के 59 घरों को घाघरा नदी अपने आगोश में समाहित कर चुकी है। तेज़ी से हो रही कटान के चलते इन गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। प्रशासन द्वारा कटान से प्रभावित लोगों के लिए ग्राम अटहरी व गोंडा मे भूमि आवंटित कर दी गई है।

यह भी पढ़े : Barabanki: चोरी की घटना का ख़ुलासा कर पुलिस ने वादी की पत्नी व बेटे सहित तीन को किया गिरफ्तार

बाढ़ के पानी से घिरे तपेसिपाह, सिसौंडा, जैन पुरवा, कोरिन पुरवा, मल्लाहन पुरवा निवासी हरिवंश, राम प्रताप, मंशा, पाटन सहित दर्जनों बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि घट रहे नदी का जलस्तर से कटान का खतरा बढ़ गया है। गांव के निचले स्थानों व मार्गो पर पानी भरा हुआ है। जिससे आवागमन की समस्या बनी हुई है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ पीड़ितों से लगातार वार्ता कर हर संभव मदद पहुंचा रहे है। तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गांव से बाढ़ का पानी नीचे उतर गया है अधिकांश मार्ग भी खुल चुके हैं। आज मंगलवार को करीब 5000 पके पकाए भोजन के पैकेट वितरण किया जा चुके हैं। 500 से अधिक राहत किट भी दिए गए हैं। तहसील क्षेत्र के बेलहरी व केदारीपुर तथा बबुरी के कटान प्रभावित लोगों के लिए जमीन की व्यवस्था की जा चुकी है। हर संभव मदद किया जा रहा है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: मकान के दरवाज़े पर बाहर से ताला लगाकर किशोरी का रेप कर रहा था युवक, शोर सुनकर पहुंचे लोगो ने ताला तोड़कर किया पुलिस के हवाले

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13286
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!