Barabanki:
बाराबंकी जिले की नवाबगंज तहसील क्षेत्र में करोड़ों की लागत से लग रहे 11 किलोमीटर लंबे खड़ंजे में मानक विहीन निर्माण कार्य का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने डीएम बाराबंकी से मामले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नवाबगंज तहसील क्षेत्र में सिंचाई विभाग के भ्रष्टाचार से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नहर पटरी पर 2.5 करोड़ की लागत से लग रहे 11 किलोमीटर लंबे खड़ंजे में मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए पीली ईंट लगाने का आरोप लगा है। भाकियू (भानू) के जिलाध्यक्ष राधे रमन ने खड़ंजा निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चले चले कि बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित नानमऊ के निकट नवाबगंज रजबहा की दाहिनी पटरी पर करीब ₹2.5 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर लंबे खड़ंजे का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। यह पूरा कार्य सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजीव की देखरेख में चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर लाल ईंट की जगह धड़ल्ले से पीली ईंट लगाई जा रही है।

भाकियू (भानू) ने धरना प्रदर्शन का दिया अल्टीमेटम
भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष राधे रमन के अनुसार खड़ंजा निर्माण में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता की आपसी मिलीभगत के चलते गुणवत्ता के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। घटिया क्वालिटी की पीली ईंट इस ओर इशारा कर रही है कि सरकारी धन की जमकर बंदरबांट कर निजी जेबों को भरा जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार न होने पर धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम भी जिला प्रशासन को दिया है।

डीएम तक भी पहुंची भ्रष्टाचार की गूंज
वही एक स्थानीय ग्रामीण ने इसे लेकर बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सख्ती की मिसाल पेश कर रहे है। वही दूसरी तरफ सिंचाई विभाग के अफसर अपनी खाऊ कमाऊ नीति से उनकी और उनकी सरकार की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम से गुणवत्ता की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: प्रेमिका की निर्मम हत्या के आरोप में प्रेमी और उसकी चार बहने गिरफ्तार, फरार माता-पिता की तलाश जारी
-
UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर – विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात
-
Barabanki: सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, मुक्त कराई गई 32 बीघा ज़मीन
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
















