बाराबंकी।
किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक व भारतीय किसान यूनियन भदौरिया द्वारा जनपद बाराबंकी के अलग अलग स्थानो पर किसान महापंचायतो का आयोजन किया गया। महापंचायत में पहुंचे प्रदेश स्तरीय किसान नेताओ ने किसानों के सम्मान के साथ समझौता न करने की बात कहते हुए ज्ञापन लेने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को तय समय सीमा तक समस्याओं का निस्तारण न होने पर सड़को पर उतर कर प्रदर्शन व लखनऊ कूच की चेतावनी दे डाली।
यह भी पढ़े : Barabanki: कक्षा 05 की मान्यता लेकर चल रहे इंटर कालेज पर खंड शिक्षा अधिकारी ने गिराई गाज
भारतीय किसान यूनियन द्वारा नगर क्षेत्र के गन्ना संस्थान में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरनाम सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की जमीनों के संयुक्त खातेदारों में अंश निर्धारण का आदेश दिया किंतु जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारियों द्वारा अंश निर्धारण में अनियमिताएं बरती गई। जिसके चलते आज जनपद बाराबंकी में हजारों की संख्या में संशोधन वाद विचाराधीन है। यह किसानों से जुड़ा हुआ बहुत अहम मुद्दा है इसका निस्तारण ग्रामों में कैम्प लगाकर शीघ्र किया जाए।
उन्होंने जनपद के पुलिस थानों में किसानों व आम जनता से दुर्व्यवहार, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती व कृषि विभाग की संलिप्तता से किसानों को महंगे दामो पर बीज खाद बेचे जाने के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाते हुए 43 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष में चेतावनी दी कि यदि ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई नही की गई तो सड़को पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। महापंचायत में युवा जिला अध्यक्ष चौधरी ज़ैद द्वारा जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए जिला प्रशासन से तत्काल सुधार करने की मांग की।
वही रामनगर इलाके के गणेशपुर मोड़ पर भारतीय किसान यूनियन भदौरिया द्वारा आयोजित महापंचायत में पहुंचे संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह भदौरिया ने मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार, अधिकारियों की संलिप्तता, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। श्री भदौरिया ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ कूच किया जाएगा। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह, शिवराम गुप्ता, अब्दुल मन्नान, डॉ संजय तिवारी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
295