बाराबंकी।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के प्रयासों से जहां एक तरफ शहर वासियों को जगह जगह होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। तो वहीं दूसरी तरफ गंदगी और जलभराव से फैलने वाले संक्रामक रोगों से भी बचाव हो सकेगा। इसके लिए 09 करोड की लागत से नगर क्षेत्र में नालों का निर्माण कराया जाएगा। ज़िला प्रशासन द्वारा इसके लिए भेजी गयी 25 करोड़ की परियोजना में से नगर विकास विभाग द्वारा 9 करोड़ की स्वीकृति देते हुए बजट भी जारी कर दिया गया है। वहीं जमुरिया को साफ रखने के लिए भी स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत 6 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इस पर तेजी से कार्य शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
इस संबंध में जानकारी देते हुए बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष अत्याधिक बारिश के बाद जमुरिया से निकले पानी ने शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे जिससे करोड़ो का आर्थिक नुकसान हुआ था। इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक वृहद कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके तहत सर्वप्रथम जमुरिया नाले पर अतिक्रमण को हटाकर इसे 25 मीटर चौड़ा किया गया है। नगर के अलग अलग स्थानों पर जल जमाव की समस्या को देखते हुए नालों के निर्माण के लिए 25 करोड़ की परियोजना शासन को भेजी गई थी। जिसमे से 09 करोड़ की स्वीकृति मिलने के साथ ही बजट भी आवंटित कर दिया गया है। नालों के निर्माण के साथ साथ अन्य नाले व नालियों के दुरस्तीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
बाराबंकी: शहर वासियों को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, 09 करोड़ की लागत से नालों का होगा निर्माण, डीएम सत्येंद्र कुमार के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मोहर।@BarabankiD @BarabankiD94796 pic.twitter.com/x2XeJ1u7Vy
— Barabanki Express News (@BarabankiE) July 20, 2024
डीएम ने बताया कि नालों से निकलने वाले कचड़े को रिफाइंन करने के लिए जगनेहटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही तेजी से जिसका निर्माण कराया जाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से पहले शहर का ड्रेनेज सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा। जिसमें शहर के बड़े नालों व छोटी नालियों को आपस में जोड़ा जायेगा। आवश्यकता होने पर कुछ पुराने नाले बंद किए जाएंगे और नए नालों का निर्माण भी किया जाएगा। जिससे शहर से निकली गंदगी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक आसानी से पहुंच सके। इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी को रीसाइकलिंग कर शुद्ध कर नदी में प्रवाहित किया जाएगा व शेष बचे गंदे कचरे को जैविक व रासायनिक पद्धति से खाद में बदला जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,361