
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में ऑनलाइन गेम में गवाई लाखों की रकम कवर करने के लिए बैंक एजेंट ने लूट की फर्ज़ी कहानी गढ़ डाली। बैंक एजेंट के साथ हुई लूट की सूचना से हलकान पुलिस ने जब गहराई से मामले की छानबीन करी तो कुछ ही घंटों में दूध का दूध और पानी का पानी को गया। जिसके बाद पुलिस ने फर्ज़ी लूट की सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि आज दिनांक 07.04.2025 को हिटैची बैंक के एजेण्ट सुधीर कुमार वर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नाथूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर द्वारा थाना बड्डूपुर पर सूचना दिया गया कि वह अपनी मोटर साइकिल यूपी 34 एन 7142 से कस्बा बड्डूपुर स्थित हिटैची एटीएम में 3 लाख 54 हज़ार रुपये जमा करने जा रहा था। तभी थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर ग्राम टिकरा के पास बिना नम्बर प्लेट की एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोककर 3,54,000/-रुपये लूट लिये गए।
क्षेत्राधिकारी श्री कनौजिया ने बताया कि इस सूचना पर हरकत में आयी थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा तत्काल वादी के साथ घटना स्थल पर जाकर छानबीन की गई। उन्होंने बताया कि घटना की गहन जांच से ज्ञात हुआ कि बैंक एजेंट सुधीर कुमार वर्मा को ऑनलाइन लूडो गेम खेलने की आदत है। जिसमे वो 3,54,000/-रुपये हार गया था। ऑनलाइन गेम में हारी गयी इसी रकम को कवर करने के लिए उसने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ थाना बड्डुपुर में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद
- यह भी पढ़े : Barabanki: कोर्ट के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी सुषमा अवस्थी के खिलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
705
















