Barabanki: मंगलवार 8 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शहर के आधे से ज़्यादा मोहल्लों में गुल रहेगी बिजली

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी शहर के 33/11 के वी उपकेंद्र पल्हरी (ओल्ड) पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य किए जाने के चलते दिनांक 08.04.2025 को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक आधे से ज्यादा शहर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए उपकेन्द्र के अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था करने व विद्युत विभाग का सहयोग करने की अपील की है।

अवर अभियंता ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच पल्हरी उपकेंद्र पर स्विचयार्ड के अंदर जर्ज़र बसबार को डॉग कंडक्टर से पैंथर कंडक्टर मे बदलने का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते उपकेन्द्र से पोषित मोहल्लों श्रीराम कालोनी, मोहारीपुरवा, हजाराबाग, पंचशील कालोनी, गायत्रीपुरम, गोबिन्द फैक्ट्री, मकदूमपुर, वेदपुरम कालोेनी, असदनगर, पटेल नगर, सुभाषनगर, जे0पी0ग्रीन सिटी, महोदव सिटी, कंचन पैलेस, बी0एल0बी0 स्कूल, धनवन्तरि नगर, वृन्दावन कालोनी, साईं स्कूल, फतहाबाद, आर्यन सिटी, कीर्ति बिहार, कृष्ण बिहार कालोनी, बडे़ल, दरामनगर, आर0पी0 नगर, साईं सिटी, एल0पी0एस0 स्कूल, हिन्दनगर, महर्षिनगर, ईदगाह, अन्नपूर्णा बिहार, सद्गुरु नगर, कार्तिक बिहार, मुनेश्वर बिहार, कटहली बाग, लक्ष्मणपुरी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा पीरबटावन, फजुल्लागंज, गांधीनगर, कटरा, जसवंतनगर, ककरहिया, राजकमल, सरावगी, सत्यप्रेमीनगर, गुलरियागार्दा, नबीगंज, अहिरनपुरवा, शान्ति बिहार, हनुमन्तनगर, राहतनगर, चन्दना, नागेश्वरनाथ, संतोषी माता मन्दिर, यंगस्ट्रीम, ग्रीन गार्डेन सिटी, राजेन्द्र नगर, मन्नत सिटी, घरौंदा सिटी, जयपुरिया स्कूल, सागर इन्स्टीट्यूट इत्यादि इलाक़ो में भी सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से उपरोक्त अवधि में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए विद्युत विभाग को सहयोग प्रदान करने की अपील करी है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

27720
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
18:02