मसौली-बाराबंकी।
छात्राएं स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपनी रक्षा कर सकती हैं तथा मुसीबत पड़ने पर वह किसी से भी मुकाबला कर सकती है। उक्त बाते क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी ने आज मंगलवार को मिशन शक्ति एवं आपादा प्रबंधन के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज मे आयोजित कार्यक्रम मे कही। शिक्षा, स्वास्थ एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की बात कहते हुए उन्होंने छात्राओं को स्वयं अपनी रक्षा करने के कई टिप्स दिए।सीओ श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्राओं को 112, 1090, 108, 1067 महिला हैल्प लाइन नम्बरों की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय थाने का नम्बर देते हुए कहा कि असुरक्षा महसूस करने पर इन नम्बरों को डायल करें। जिससे विपत्ति के दौरान आप लोगों तक मदद पहुंच सके। कालेज की प्रधानाचार्या डा अर्चना पाण्डेय ने छात्राओं को मानसिक हिसा, भौतिक हिसा, स्कूलों में दुर्व्यवहार, अपमानजनक भाषा के विरूद्ध शिकायत करने की हिम्मत करना, लिग आधारित हिसा आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी और जागरूक किया। जिससे वह समय रहने पर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और ठीक समय पर कदम उठा पाएं।प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने छात्राओं को बताया कि प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। जिसमें महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है। उन्होंने आपदा में क्षेत्र भ्रमण, ग्राम आपदा प्रबंधन योजना के निर्माण आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस मौक़े पर शक्ति दीदी महिमा पाण्डेय, प्रीति तिवारी, विभा वर्मा, सुनीता यादव , ज्योति, नीलम सहित कालेज की छात्राए मौजूद रही।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
146