अगर आप भी दोपहिया वाहन स्वामी है और नगर कोतवाली क्षेत्र में रहते है तो ज़रा सावधान हो जाए। यातायात नियमो के उल्लंघन या नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ही नही अब मोटरसाइकिल स्टैण्ड के अंदर खड़ा आपका दोपहिया वाहन भी चालान से महफूज नही है। क्यूंकि नगर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद फिरोज खान यातायात नियमों के उल्लंघन पर ही नही मोटरसाइकिल स्टैंड में खड़ी गाड़ियों का भी धड़ल्ले से चालान कर रहे है।मामला बीते रविवार यानि 19 नवम्बर 2023 की शाम लगभग 07:30 बजे का है। नगर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मो0 फ़िरोज़ खाँ एक सिपाही को साथ लेकर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बने मोटर साइकिल स्टैंड के अंदर खड़ी बाइकों का फोटो खींच कर धड़ल्ले से चालान काट रहे थे। जिसे लेकर वहाँ पर मौजूद लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, लेकिन खाकी के ख़ौफ़ के चलते लोग चुपचाप दरोगा जी को मनमानी करते देखते रहे।दूसरी तरफ जब सब इंस्पेक्टर मोहम्मद फिरोज़ खान से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मोटर साइकिल स्टैंड का ठेका रद्द हो चुका है। अपनी सफाई में उन्होंने ये भी बताया कि यहाँ पर खड़ी गाड़ियां चोरी भी हो जाती हैं, इसी लिए चालान किए जा रहे हैं। मगर जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कोई आधिकारिक आदेश है तो दरोगा जी चुप्पी साधे हुए वहां से निकल लिए। खैर दरोगा जी तो निकल लिए लेकिन उनकी ये मनमानी उन लोगों पर भारी पड़ गयी जिन्होंने ये सोच कर सड़क या चौराहे के बदले मोटरसाइकिल स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी की थी कि वहां उनकी बाइक सुरक्षित भी रहेगी और किसी राहगीर को उनके वाहन से कोई दिक्कत भी नही होगी।