-0.5 C
New York
December 7, 2023
उत्तरप्रदेश नवाबगंज

बाराबंकी :  मोटरसाइकिल स्टैण्ड में खड़ी गाड़ियों का चालान कर चर्चा में आए दरोगा फिरोज़ ख़ान, खाकी की मनमानी पर लोगो ने उठाये सवाल

Spread the love

 

बाराबंकी।

अगर आप भी दोपहिया वाहन स्वामी है और नगर कोतवाली क्षेत्र में रहते है तो ज़रा सावधान हो जाए। यातायात नियमो के उल्लंघन या नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ही नही अब मोटरसाइकिल स्टैण्ड के अंदर खड़ा आपका दोपहिया वाहन भी चालान से महफूज नही है। क्यूंकि नगर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद फिरोज खान यातायात नियमों के उल्लंघन पर ही नही मोटरसाइकिल स्टैंड में खड़ी गाड़ियों का भी धड़ल्ले से चालान कर रहे है।मामला बीते रविवार यानि 19 नवम्बर 2023 की शाम लगभग 07:30 बजे का है। नगर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मो0 फ़िरोज़ खाँ एक सिपाही को साथ लेकर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर बने मोटर साइकिल स्टैंड के अंदर खड़ी बाइकों का फोटो खींच कर धड़ल्ले से चालान काट रहे थे। जिसे लेकर वहाँ पर मौजूद लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, लेकिन खाकी के ख़ौफ़ के चलते लोग चुपचाप दरोगा जी को मनमानी करते देखते रहे।दूसरी तरफ जब सब इंस्पेक्टर मोहम्मद फिरोज़ खान से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मोटर साइकिल स्टैंड का ठेका रद्द हो चुका है। अपनी सफाई में उन्होंने ये भी बताया कि यहाँ पर खड़ी गाड़ियां चोरी भी हो जाती हैं, इसी लिए चालान किए जा रहे हैं। मगर जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कोई आधिकारिक आदेश है तो दरोगा जी चुप्पी साधे हुए वहां से निकल लिए। खैर दरोगा जी तो निकल लिए लेकिन उनकी ये मनमानी उन लोगों पर भारी पड़ गयी जिन्होंने ये सोच कर सड़क या चौराहे के बदले मोटरसाइकिल स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी की थी कि वहां उनकी बाइक सुरक्षित भी रहेगी और किसी राहगीर को उनके वाहन से कोई दिक्कत भी नही होगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Related posts

बाराबंकी : डबल इंजन की सरकार से किसान नवजवान परेशान, 2024 में भाजपा का सफाया तय – राकेश कुमार वर्मा, पूर्व कारागार मंत्री

Barabanki Express

बाराबंकी : महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सांसद पीएल पुनिया, बोले सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रही मोदी सरकार

admin

बाराबंकी : अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दू सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment