बाराबंकी : अकीदत के साथ निकाला गया आठवीं मोहर्रम का मेहंदी जुलूस, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने लगायी या हुसैन या हुसैन की सदाये

[smartslider3 slider=8]

मसौली-बाराबंकी।

कस्बा मसौली व बांसा में आठवीं मोहर्रम का मेहंदी जुलूस पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। हजरत कासिम की शहादत की याद में निकले जुलूस में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने शिरकत कर या हुसैन या हुसैन की सदाये लगायी तथा अकीदतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।

आठवीं मोहर्रम का जुलूस कस्बा बांसा शरीफ, कस्बा सहादतगंज, रामपुर, रहरामऊ, धनकुटी में निकाला गया। हजारो की संख्या में हुसैन के अकीदतमंद हाथ मे अलम लेकर या हुसैन या हुसैन की सदाओं के साथ जिस गली में निकले वहां का माहौल ग़मगीन हो गये। इसी क्रम में कस्बा मसौली में आठवीं मोहर्रम के अलम का जुलुस सादगी एव गमगीन मौहोल में निकाला गया। पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, पूर्व प्रधान राममूर्ति यादव, असगर अली, अशोक यादव, विकास यादव, हफ़ीज राइन, कलीम राइन, अली असगर राइन, मुन्ना टेलर्स, इरशाद राइन, तुफैल सिद्दीकी, गुफरान अंसारी, शाकिर अली आदि लोगो ने मातमी जुलुस में शामिल होकर हजरत इमाम हुसैन (रजि0) को याद किया।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20003
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!