[smartslider3 slider=8]
रामनगर-बाराबंकी।
लोधेश्वर महादेवा धाम के मार्गो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होना लेट कर परिक्रमा लगा रहे शिव भक्तों पर भारी पड़ रहा है। दो अलग अलग घटनाओं में लेट कर परिक्रमा लगा रहे 03 शिव भक्तों को मोटरसाइकिल सवारो ने रौंद दिया। इन हादसों में तीनों शिवभक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे से एक को सीएचसी भेजा गया वही दो अन्य का निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया।
गौरतलब है कि प्रत्येक 3 वर्षों के बाद पुरुषोत्तम मास का पावन पर्व पड़ता है जिसमें शिवभक्त 1 माह तक निरंतर शिव मंदिरों में पूजन अर्चन करते हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की रात करीब 8 बजे कस्बा व थाना रामनगर के मोहल्ला कादीराबाद दो निवासी 10 वर्षीय रानू व 12 वर्षीय अनिकेत जत्थे के साथ लेट कर परिक्रमा करते हुए लोधेश्वर महादेवा जा रहा थे। जब वह महादेवा ऑडिटोरियम के निकट पहुंचे उसी वक्त विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल लहराते हुए आ रहे नशे में धुत व्यक्ति ने दोनों के ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ा दिया जिससे दोनों को काफी चोटें आई। घायलों के परिजनों ने घटना के संबंध में थाने पर तहरीर दी है। वही दूसरी सड़क दुर्घटना में कस्बा रामनगर तीन के रहने वाले 40 वर्षीय राजू लेट कर परिक्रमा करते हुए लोधेश्वर महादेवा धाम जा रहे थे करीब 9 बजे जब वह बोहनिया तालाब के निकट पहुंचे उसी वक्त सामने से आ रहा बाइक चालक उनको रौंदते हुए फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भिजवाया है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
59