बाराबंकी : सफाईकर्मी की नियुक्ति नही होने से गांव में लगा गंदगी का अंबार, सड़को पर भरा गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना मुहाल

[smartslider3 slider=8]

रामनगर-बाराबंकी।

एक तरफ भाजपा सरकार करोड़ों खर्च कर स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार लोगों के द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। हम बात कर रहे है विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत अमोली कला की जहां सफाई कर्मी की नियुक्ति नही होने के चलते गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है वही मार्गो पर गन्दा पानी भरा होने के चलते इन मार्गों से निकलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत अमोली कला में सफाईकर्मी की तैनाती नही की गई है। जिसके चलते गांव के आने जाने वाले मार्गो पर कीचड़ फैला हुआ है वही पूरे गांव में गंदगी अम्बार लगा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने के चलते बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बीमारियों का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अधिकतर मार्गों पर कीचड़ और बरसात का पानी भरा है। जिसे हम लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जगह-जगह फैली गंदगी से बुजुर्ग व नौनिहलो को बीमारी का डर भी बना है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है। जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हुए हैं। अहम बात यह है कि इस गांव के ग्राम प्रधान राम कुमार मिश्रा प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष हैं फिर भी गांव के लोग गंदगी के बीच जीने को मजबूर है। ग्राम प्रधान राम कुमार मिश्रा ने बताया कि सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से कहा गया है लेकिन अभी तक किसी की तैनाती नहीं की गई है। इस संबंध में एडीओ पंचायत राम आसरे ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जल्द से जल्द गांव में स्वच्छता कर्मी रखा जाएगा और एक टीम बनाकर गांव की साफ सफाई करवाई जाएगी।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20437
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!