नए साल पर रहें सावधान, क्योंकि आपकी मेहनत की कमाई पर डाका डालने के लिए ठगों ने नए नए तरीके ईजाद कर लिए है। उपहार या ऑफर्स का झांसा देकर भी ठगी को अंजाम देने वाले कई मामले सामने आए हैं। स्कैमर्स लोगों को नकली लॉटरी या प्राइज़ लकी ड्रॉ नोटिफिकेशन भेजते हैं। फिर पर्सनल जानकारी की मांग करते हैं। बाद में ठगी को अंजाम देते हैं। नए साल के मौके पर स्कैमर्स सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेवकूफ बना रहे हैं। वे फेक प्रोफाइल या हैक किए गए अकाउंट का इस्तेमाल करके आपके दोस्त होने का नाटक करके पैसे माँग सकते हैं। या ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।
”Happy New Year” का मैसेज भी आपको साइबर क्राइम का शिकार बना सकता है। पल भर में आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। लेकिन राजन यादव साइबर एक्सपर्ट साइबर क्राइम सेल बाराबंकी द्वारा साइबर ठगी से बचाव के लिए बताए गए कुछ जरूरी टिप्स को अपनाकर आप खुद को ठगे जाने से बचा सकते हैं। तो आइए जानते है कि ठगी से बचने के लिए आपको क्या करना है!!
- यदि आपको नए साल पर किसी अनजान शख्स की तरफ से बधाई का मैसेज या ईमेल आए तो लिंक या फ़ाइल खोलने से पहले सोचें। इसकी जांच करें।
- ऑफर्स के झांसे में आकर किसी भी अवैध ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म से खरीददारी करने से बचें। यह स्कैमर्स द्वारा सेट किया गया फ्रॉड प्लान हो सकता है। वेबसाइट की जांच गूगल पर कर सकते हैं।
- आजकल स्कैमर्स AI के जरिए बैंक या इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। एसएमएस या कॉल पर कोई भी पर्सनल या संवेदशील जानकारी साझा करने से बचें।
- स्पैम कॉल्स की पहचान कॉलर आईडी ऐप्स से करें। संदिग्ध व्यवहार वाले नंबरों को ब्लॉक करें। इनकी रिपोर्ट साइबरक्राइम पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि कोई भी बैंक और सरकारी एजेंसी कॉल पर संवेदशील जानकारी या पैसों की माँग नहीं करती।
- थर्ड पार्टी सर्विस और वेबसाइट पर गोपनीय जानकारी दर्ज करने से बचें। फोन टू-फैक्टर ऑथेंटिनेशन एक्टिव कर सकते हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,652