UP NEWS: जज शेखर यादव के बाद अब इस सरकारी अधिकारी ने मुसलमानों के लिए उगला ज़हर, ऑडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल…देखे वीडियो

 

अम्बेडकरनगर-यूपी।
यूपी के अम्बेडकर नगर जिले में बिजली विभाग के अवर अभियंता (JE) का मुसलमानों को लेकर कहे गए अपशब्दों वाला ऑडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। ऑडियो में जेई पर कथित तौर पर मुस्लिम और अन्य जातियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस घटना ने एक बार फिर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और सरकारी तंत्र में बैठे लोगों पर हावी हो रही उन्मादी विचारधारा को चर्चा में ला दिया है। लोगों का कहना था कि ऐसे पद पर बैठे सरकारी कर्मचारी जब धार्मिक विद्वेष और जातिवाद को बढ़ावा देंगे, तो समाज में सामाजिक समरसता कैसे बनी रह सकती है?

यह भी पढ़े :  Barabanki: दिनदहाड़े 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, आलू के खेत मे खून से लथपथ पड़ी मिली लाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

मामला जनपद अंबेडकरनगर की टांडा तहसील का है। जहां विद्युत विभाग के जेई रविशंकर निषाद का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह हिंदुओं को अपना बताते हुए जुलाहों (मुसलमानो) को भद्दी गाली देते हुए पेल डालने और काट डालने की बात कह रहे है। इस कथित ऑडियो की ख़बर चलाने पर जेई के गुर्गों ने एक पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या तक की धमकी दे डाली है।

सुने: जेई का कथित ऑडियो 

यह भी पढ़े :  गैस सिलेंडर लदे ट्रक व कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार 02 लोगो की मौत, 02 की हालत गंभीर

पीड़ित पत्रकार वर्शिप टंडन का आरोप है कि ख़बर से बौखलाए जेई रवि शंकर निषाद ने पहले तो उसके ऊपर चारों तरफ से दबाव डालते हुए मैनेज करने का प्रयास किया। जब मामला बनता नहीं दिखाई दिया तो देर रात छज्जापुर पुलिस चौकी के ठीक सामने अपने गुंडों को भेज कर उसकी पिटाई करवा दी। पिटाई करने वालों में हयातगंज चौक का रहने वाला शरद सोनी व उसके दो अन्य साथी शामिल थे। जिन्होंने फोन करके पत्रकार को घर के बाहर बुलाया और ऑडियो डिलीट करने का दबाव बनाते हुए मारपीट की।

यह भी पढ़े :  Barabanki: घर की खिड़की से करती थी नशे का कारोबार, पुलिस ने 03 महिला तस्करो को किया गिरफ्तार, 75 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक बरामद

आरोप है कि दोबारा ऑडियो वायरल करने पर पत्रकार को हत्या की धमकी भी दी गई है। जिसका ऑडियो भी पीड़ित के पास मौजूद है।पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली टांडा में तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन और विभागीय अधिकारी कितनी जल्दी और कितनी सख्त कार्रवाई करते हैं या 151 की कार्रवाई कर मामला रफादफा कर दिया जाएगा?
कथित ऑडियो में क्या बोला अवर अभियंता
“देखो जितने हिंदू लोग है। सब अपने है। कोई भी हो किसी भी पार्टी का हो मैं इससे मतलब नही रखता। जितने हिंदू लोग है सब अपने है। ठीक है में गवर्नमेंट सर्वेन्ट हूँ अपने हिसाब से सब कुछ मैनेज कर लूंगा वो…..बस तुम लोग टाण्डा लूट खाओ मादर…. जुलाहों (मुसलमानो) को पेल डालो, मार डालो… मैं यहाँ बैठा हूँ सब कुछ जिम्मेदारी लेकर हर एक चीज़ की”
बुनकर सभा ने कार्रवाई की करी मांग
आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने मोर्चा खोल दिया है। बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
“सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका काम जाति, धर्म, और समुदाय से ऊपर उठकर सभी को समान रूप से सेवा देना है। इस तरह की सोच और व्यवहार न केवल उनके दायित्व का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज के लिए खतरनाक भी है।”
उन्होंने मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी को पत्र भी भेजा है।

विभागीय जांच समिति को सौंपी गई जांच
ऑडियो वायरल होने के बाद बचे बवाल के बीच अम्बेडकर नगर के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने दो सदस्यीय विभागीय जांच समिति का गठन कर आगामी 04 जनवरी तक रिपोर्ट तलब किया है। जांच समिति में जलालपुर विद्युत वितरण खण्ड के अधिशाषी अभियंता झब्बू राम को अध्यक्ष और विद्युत वितरण खण्ड आलापुर के अधिशाषी अभियंता अवधेश कुमार यादव को सदस्य बनाया गया है।

रिपोर्ट – विकास यादव

यह भी पढ़े :  Barabanki: डॉक्टरों की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद 25 हज़ार मांगने का लगाया आरोप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28940
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
01:30