Barabanki: दिनदहाड़े 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, आलू के खेत मे खून से लथपथ पड़ी मिली लाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस

 

फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले की फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक 35 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। शाम को आलू के खेत में  महिला की ख़ून से लथपथ लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगने की बात कहते हुए पुलिस जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki: डॉक्टरों की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद 25 हज़ार मांगने का लगाया आरोप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के लहसी गांव निवासी परशुराम ने करीब तीन वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पारिवारिक बटवारे में मिली साढ़े तीन बीघे भूमि में खेती कर उसकी पत्नी मीना कुमारी (35) अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। मीना कुमारी के दो पुत्र आशीष 17 वर्ष, नैतिक 10 वर्ष व एक पुत्री शिवानी 12 वर्ष है। जिसमें आशीष पंजाब में रहकर नौकरी करता है, शिवानी घर व खेती में मां का हाथ बटाती है। वहीं नैतिक गांव के स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है।

यह भी पढ़े : Barabanki: गैस सिलेंडर लदे ट्रक व कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार 02 लोगो की मौत, 02 की हालत गंभीर

शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे मीना कुमारी अपने बच्चों से शौच के लिए जाने को कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर बच्चे अपने चाचा राजू के साथ मीना कुमारी को खोजने निकले, तो गांव से करीब चार सौ मीटर दूर मनोहर लाल के आलू के खेत में मीना का गला रेता हुआ रक्तरंजित शव पड़ा मिला, पास में ही प्लास्टिक का डिब्बा पड़ा था। मीना कुमारी का शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते खेत के पास लोगों का जमावड़ा लग गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: घर की खिड़की से करती थी नशे का कारोबार, पुलिस ने 03 महिला तस्करो को किया गिरफ्तार, 75 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक बरामद

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
घटना की सूचना पाकर पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने मौके का मुआयना करते हुए परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस का दावा है कि उसके हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि परिजनों की तरफ से किसी को आरोपित नही किया गया है। लेकिन जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। वही दिनदहाड़े हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: पेट्रोल पम्पों पर ड्रमों में भरवाते थे पेट्रोल, फिर बिना पैसा दिए चकमा देकर हो जाते थे फरार, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!