निंदूरा-बाराबंकी।
बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने भिड़ंत में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां हालात गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बहराइच जनपद के थाना हल्दी क्षेत्र के ग्राम बदरिया निवासी आनंद बाजपेई पुत्र नरेश बाजपेई आज शनिवार की सुबह अपने परिचितों नीरज उर्फ उमेश बाजपेई पुत्र अखिलेश बाजपेई ग्राम गौरी घाट, राम प्रसाद तिवारी पुत्र परागी व सतीश तिवारी पुत्र राम प्रसाद तिवारी निवासी सिकंदरपुर हल्दी के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से बहराइच से लखनऊ दवा लेने जा रहे थे। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर सागर पब्लिक स्कूल के पास उनकी कार की लखनऊ से महमूदाबाद की ओर आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में कार सवार चारो लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुँची बड्डूपुर व कुर्सी थानों की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान नीरज उर्फ उमेश बाजपेई व रामप्रसाद तिवारी की मौत हो गई। जबकि आनंद बाजपेयी और सतीश तिवारी की हालत चिंताजनक बनी हुई।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: रातों रात अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की सूचना से मचा हड़कंप, दो के खिलाफ केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
731
















