Barabanki: रातों रात अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की सूचना से मचा हड़कंप, दो के खिलाफ केस दर्ज

 

फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले की फतेहपुर तहसील के ग्राम पट्टी मजरे रसूलपनाह में गुरुवार देर रात सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मूर्ति को हटवा दिया। इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े : Barabanki: लव, सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 05 साल किया बलात्कार, मुकरने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज….सुने ऑडियो

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी पूरे गुलाम मोहम्मद में खलिहान की सुरक्षित भूमि पड़ी है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने गुरुवार की रात बिना अनुमति गुपचुप तरीके से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। शुक्रवार को आचानक मूर्ति लगी देख ग्रामीण भी हैरान रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम राजेश विश्वकर्मा को दी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: चर्च में चल रहा था क्रिसमस सेलिब्रेशन, बाहर शुरू हो गया ‘हरे राम-हरे कृष्णा’ का कीर्तन, लोगो ने बताया “नफरती गैंग”….देखे वीडियो

आनन-फानन पुलिस व राजस्व टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, तहसीलदार वैशाली अहलावत, सीओ जगत राम कनौजिया ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद अधिकारियों ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक तरीके से हटवा दिया। इस मामले में लेखपाल रेशू वर्मा की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बिना अनुमति सरकारी भूमि पर कब्जे की नीयत से रात में मूर्ति रखी गई थी। जिसे सम्मान पूर्वक हटा दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद…… 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!