बाराबंकी।
बाराबंकी में स्वर्ण जाति की प्रेमिका के भाई द्वारा घर आने जाने पर पाबंदी लगाने और प्रेम संबंधों का विरोध करने से नाराज़ दलित युवक ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर प्रेमिका के भाई की हत्या कर डाली और शव को नहर में बहा दिया। युवक के लापता होने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के रहस्य से पर्दा ऊठाते हुए आरोपी को आलाक़त्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण ने बताया कि दिनांक 23-12-2024 को वादी सुशील कुमार तिवारी पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम लालापुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया गया कि मेरा पुत्र शिवम कुमार तिवारी उम्र करीब 18 वर्ष दिनांक 22-12-2024 को घर से बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने कॉलेज गया था। परीक्षा देने के बाद वह एस0डी0 इण्डस्ट्रीज, चौपुला के पास एक दुकान पर पार्ट टाइम काम करने चला गया था, जहां से वह शाम करीब 07.20 बजे, अपनी मोटर साइकिल से घर के लिए निकला था, किन्तु घर नहीं आया है।
एएसपी ने बताया कि उक्त सूचना पर थाना मसौली पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान 23-12-2024 को शहाबपुर नहर पटरी पर शिवम की बाइक लावारिस अवस्था मे पड़ी मिली। शिवम द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका के चलते पुलिस ने SDRF के जवानों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया और दिनांक 25-12-2024 को शिवम के शव को बरामद कर लिया। जांच में पता लगा कि शिवम ने आत्महत्या नही करी थी बल्कि धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका गया था। इसके बाद मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा से मिले इनपुट के आधार पर स्वाट, सर्विलांस और मसौली थाने की पुलिस ने जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम निवासी पहलीपार मजरे सुरसण्डा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अदद मोबाइल फोन व आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जय सिंह गौतम व मृतक शिवम की बहन एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं, जिससे दोनों के मध्य घनिष्ठता हो गई और अभियुक्त जय सिंह गौतम उसके घर भी आता जाता था। अभियुक्त व मृतक की बहन के मध्य प्रेम सम्बन्ध की जानकारी मृतक शिवम को होने पर उसने इसका विरोध किया एवं अभियुक्त जय सिंह गौतम को अपने घर आने से रोक दिया। इसी कारण अभियुक्त जय सिंह गौतम, मृतक शिवम से रंजिश रखने लगा था।
दिनांक 22-12-2024 की शाम अभियुक्त जय सिंह गौतम द्वारा मृतक शिवम की हत्या करने के उद्देश्य से शहावपुर बाजार से कुल्हाड़ी एवं रसौली क्रासिंग के पास स्थित दुकान से शराब व चाउमीन खरीद कर मृतक शिवम को फोन कर अपनी छोटी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने के लिए शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाया तथा दोनों ने साथ में बैठकर शराब पिया।
अभियुक्त जय सिंह गौतम ने मौका देखकर शिवम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दिया तथा शव व मोटरसाइकिल को छिपाने के उद्देश्य से नहर में फेंक दिया। पूछताछ में यह भी पता लगा कि दिनांक 20 व 21 दिसम्बर को भी अभियुक्त द्वारा शिवम को शहावपुर नहर पुलिया पर बुलाकर हत्या करने की योजना बनाई थी, किन्तु सफल नहीं हुआ था।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,750
















