Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

 

बाराबंकी।
नगर क्षेत्र के पलहरी चौराहे पर नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने इनोवा क्रिस्टा कार में सामने से टक्कर मार दी। जिससे इनोवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रहा कि इस हादसे में इनोवा सवार दो युवक बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद मौक़े पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। लोगो पर रौब जमाने के लिए नशेड़ी ट्रैक्टर चालक खुद को विधायक का भांजा बताने लगा। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची दोनों वाहनो को किनारे लगवा कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki: सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने आया 22 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों मे हुआ लापता, परिजनों में मचा कोहराम

यह पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली इलाके के पलहरी चौराहे का है। जहां सोमवार की देर रात नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने बंसल पेट्रोल टंकी के सामने एक इनोवा क्रिस्टा कार नम्बर UP 41 AK 3030 में सामने से टक्कर मार दी। जिससे इनोवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद मौक़े पर राहगीरों व स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी। लोगो ने शराब के नशे में बुरी तरह धुत ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया तो वह खुद को विधायक का भांजा बताकर लोगो पर रौब ग़ालिब करने लगा। 

देखे वीडियो

काफी देर यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसी बीच स्थानीय लोगो से घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया और दोनों वाहन स्वामियों की डिटेल नोट कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के मुताबिक इनोवा जैदपुर क़स्बे के रहने वाले मोहम्मद सालिम की है। जबकि ट्रैक्टर चालक रितिक सिंह गोण्डा ज़िले का रहने वाला है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / विशाल

यह भी पढ़े : Barabanki: BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकरा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!