पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ तो शख्स ने पलटकर जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा, थाना बना अखाड़ा, महिला सिपाहियों ने भी खूब बरसाए थप्पड़….देखे वीडियो

 


???? पुलिस वाले ने एक शख्स को थप्पड़ लगाया तो शख्स ने भी पलटकर पुलिस कांस्टेबल को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इसके बाद जब बाकी पुलिसकर्मियों ने उसे हटाना चाहा तो उसने दूसरे पुलिसकर्मी का भी कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शख्स को पकड़ लिया और कुटाई कर डाली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह पुलिस कांस्टेबल के थप्पड़ का जवाब तमाचे से देता है। जिसके बाद पुलिस स्टेशन में हंगामा हो जाता है।

यह भी पढ़े : “HAPPY NEW YEAR” का मैसेज आपको कर सकता है कंगाल, भूलकर भी न करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

पूरा मामला कर्नाटक के मांड्या ज़िले के पांडवपुरा पुलिस स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल पर हाथ उठाने वाला शख्स पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश का बेटा सागर है। दरअसल, सागर का रिश्तेदार 60 वर्षीय लक्ष्मी नारायण जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराने के लिए पांडवपुरा पुलिस स्टेशन आया था। इस दौरान पूछताछ के दौरान सागर शिकायतकर्ता और परिवार के साथ बहस करने लगा तो कांस्टेबल ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद सागर ने भी पलटवार करते हुए उसे जोरदार तमाचा लगा दिया। जिसके बाद थाने में हंगामा होने लगा और पुलिसकर्मियों ने सागर को पकड़कर कूटना शुरू कर दिया। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भी सागर को पीटते हुए नज़र आ रही है।

देखे घटना का वीडियो

14 दिन की हिरासत में भेजा गया
मामले को लेकर एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी सागर ने शिकायतकर्ता और कांस्टेबल दोनों के साथ गलत व्यवहार किया। इसलिए उसके खिलाफ कई धाराओं केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। सागर को 14 दिन की हिरासत में भेजा दिया गया है।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: जज शेखर यादव के बाद अब इस सरकारी अधिकारी ने मुसलमानों के लिए उगला ज़हर, ऑडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल…देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

यह भी पढ़े : Barabanki: बेवफाई कर नम्बर ब्लाक करने वाली प्रेमिका से प्रेमी ने लिया ख़ौफ़नाक इतेक़ाम, हुआ गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!