Barabanki: थाने के लॉकअप से हथकड़ी समेत फरार हुआ शातिर तस्कर, दरोगा-सिपाही समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
252 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार तस्कर असगर अली पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत थाने के लॉकअप से फरार हो गया। तस्कर के फरार होने की जानकारी मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। इस लापरवाही पर दरोगा, सिपाही और होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :  पुलिस वाले ने मारा थप्पड़ तो शख्स ने पलटकर जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा, थाना बना अखाड़ा, महिला सिपाहियों ने भी खूब बरसाए थप्पड़….देखे वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबेहा पुलिस ने शनिवार रात मोहम्मदपुर गांव के निवासी शातिर तस्कर असगर अली को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रतौली अंडरपास से 252 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार किया था। रात 11:49 बजे उसे थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया। रविवार भोर में तस्कर ने लघुशंका की इच्छा जताई। हवालात का शौचालय चोक होने के कारण होमगार्ड विनोद पाठक उसे थाना परिसर में स्थित दूसरे शौचालय ले गया। इसी दौरान, असगर अली होमगार्ड को धक्का देकर हथकड़ी समेत भाग निकला।

यह भी पढ़े :  “HAPPY NEW YEAR” का मैसेज कर सकता है आपको ‘कंगाल’….बरते यह सावधानी, वरना पल भर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

तस्कर के फरार होने की घटना की जानकारी होते ही थाने में हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर लापरवाही बरतने के आरोप में रात्रिकालीन अधिकारी दरोगा शोभित शुक्ला, थाने के दीवान फहीम अहमद और होमगार्ड विनोद पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है, जबकि होमगार्ड पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा चार टीमो का गठन किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: ताले तोड़ शराब के 593 पौवे चुराने के बाद बेखौफ चोरों ने ठेके में लगा दी आग, जरूरी कागजात व सीसीटीवी कैमरे जलकर राख

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!