हैदरगढ़-बाराबंकी।
252 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार तस्कर असगर अली पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत थाने के लॉकअप से फरार हो गया। तस्कर के फरार होने की जानकारी मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। इस लापरवाही पर दरोगा, सिपाही और होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबेहा पुलिस ने शनिवार रात मोहम्मदपुर गांव के निवासी शातिर तस्कर असगर अली को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रतौली अंडरपास से 252 ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार किया था। रात 11:49 बजे उसे थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया। रविवार भोर में तस्कर ने लघुशंका की इच्छा जताई। हवालात का शौचालय चोक होने के कारण होमगार्ड विनोद पाठक उसे थाना परिसर में स्थित दूसरे शौचालय ले गया। इसी दौरान, असगर अली होमगार्ड को धक्का देकर हथकड़ी समेत भाग निकला।
यह भी पढ़े : “HAPPY NEW YEAR” का मैसेज कर सकता है आपको ‘कंगाल’….बरते यह सावधानी, वरना पल भर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
तस्कर के फरार होने की घटना की जानकारी होते ही थाने में हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर लापरवाही बरतने के आरोप में रात्रिकालीन अधिकारी दरोगा शोभित शुक्ला, थाने के दीवान फहीम अहमद और होमगार्ड विनोद पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है, जबकि होमगार्ड पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा चार टीमो का गठन किया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
805