[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
डिप्टी सीएम एव स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निरीक्षण को लेकर वर्षो से बदहाली का दंश झेल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधौली का रूप बदल गया। निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने मात्र अनौपचारिकता निभाते हुए 2 मिनट में निरीक्षण पूरा कर लिया।
बताते चलें कि शुक्रवार को जिले के भृमण पर आये डिप्टी सीएम के उधौली पीएचसी के निरीक्षण को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की गई। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी खामियों को छुपाकर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने में जुटे रहे। डिप्टी सीएम के निरीक्षण की जानकारी होते ही सालो से खिडक़ी दरवाजों पर टगे फटे गन्दे पर्दो को बदलवा दिया गया। परिसर के आसपास गन्दगी को भी साफ कर दिया गया। निरीक्षण में डिप्टी सीएम पहुँचे भी लेकिन मात्र 2 मिनट में निरीक्षण की तो अनौपचारिकता निभाते हुए सब कुछ ठीक ठाक बताया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने लेबर रूम, औषधि कक्ष का निरीक्षण करते हुए मरीज नीतू वर्मा, शिव देवी से स्वास्थ केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
91