रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन करने विद्यालय पहुंचे एआरपी को सुपरविजन करने से रोकने व गाली गलौच कर अपमानित करते हुए मोबाइल तोड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाराबंकी जनपद के पूरेडलई ब्लॉक में तैनात पीड़ित एआरपी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की लिखित शिकायत करते हुए आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की है। घटना से आहत एआरपी द्वारा आत्महत्या करने की भी बात शिकायती पत्र में लिखी गई है।
यह भी पढ़े : Barabanki: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के नाम पर हो रही अवैध वसूली, पीड़ित ने प्रबंधक से की शिकायत
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय को दिए शिकायती पत्र में पूरेडलई ब्लॉक में तैनात एआरपी रामबीर सिंह ने बताया कि आज गुरुवार दिनांक 26.09.2024 को सुबह 08:00 बजे जब वह कम्पोजिट विद्यालय विद्यानगर में
सपोर्टिव सुपरविजन करने पहुंचे तो उस समय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार मिश्रा विद्यालय में उपस्थिति नहीं थे। करीब 08:50 बजे विद्यालय आये प्रधानाध्यापक मुझको सुपरविज़न करता देखकर आग बबूला हो गये। बहुत निवेदन करने पर सपोर्टिव सुपरविजन करने की अनुमति दी गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद 65 साल के बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार
आरोप है कि बच्चो की उपस्थिति मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा नामांकित 95 बालको के सापेक्ष 80 एवं 86 बालिकाओ के सापेक्ष 72 की उपस्थित दर्ज करने को कहां गया। परन्तु विद्यालय में मात्र 52 बालक तथा 42 बालिकाए ही उपस्थित थी। गलत उपस्थित दर्ज करने का विरोध करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि पूरा ब्लाक मैं चलाता हूं मुझसे बड़ा कोई अधिकारी कौन हो सकता है। और कहा कि मैने तुम्हें अनुपस्थित कर दिया है कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। एआरपी का आरोप है कि उसका मोबाइल भी तोड़ दिया गया।
पीड़ित एआरपी ने बताया कि जगदीश कुमार मिश्रा ने पहले भी एक बार उसे सपोर्टिव सुपरविजन नहीं करने दिया था। जिसकी सूचना उसने जिला समन्वयक श्रीमती विनीता मिश्रा को प्रेषित किया था। एआरपी ने बताया कि जगदीश मिश्रा ने उसे बहुत अपशब्द कहे और कहा कि भाग जाओ नहीं तो तुम्हें लात घूसों और डण्डे से पीटूंगा। पीड़ित का कहना है कि उपरोक्त प्रकरण से वह बहुत आहत है और आत्महत्या कर सकता है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार मिश्रा की होगी।
रिपोर्ट – सरला यादव

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,760