बाराबंकी।
झाड़-फूंक के बहाने 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ व रेप का प्रयास करने वाले मौलाना के भेष में छिपे शैतान की बाराबंकी पुलिस द्वारा दो-दो बार की गई गिरफ्तारी पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। वही इस प्रकरण की पीड़िता के माता-पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सांसद तनुज पुनिया के तथाकथित सचिव दानिश खान की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गयी है।
गौरतलब है कि बीती 20 सितम्बर को नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बीमार भाई के लिए पानी फुकवाने गयी एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत व जान से मारने की धमकी के आरोप में बेगमगंज मोहल्ले के रहने वाले मौलाना हबीब अहमद को गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के समय करी गयी प्रेसवार्ता में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात तो कही, लेकिन हैरानी वाली बात यह रही कि सख्त कार्रवाई के नाम पर मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। पीड़िता के नाबालिग होने के बावजूद आरोपी के विरुद्ध महज़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) व 74 के तहत केस दर्ज किया गया।दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का ज़िक्र तक नही किया।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत झाड़-फूक के बहाने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक,दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह की बाइट-#barabankipolice #UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/H2MG0UpXEx
— Barabanki Police (@Barabankipolice) September 20, 2024
एक दैनिक अखबार की खबर के मुताबिक आरोपी मौलाना का शांतिभंग की धाराओं में चालान करते हुए पुलिस ने उसे एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने भी मौलाना के संगीन अपराध को नजरअंदाज कर उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। दैनिक अखबार की खबर के मुताबिक मौलाना को खुलेआम घूमता देख बच्ची के परिजन ख़ौफ़ज़दा हो गए। उन्होंने फिर उच्चधिकारियों से गुहार लगाई जिसके बाद शनिवार को दोबारा पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे में पॉक्सो समेत अन्य धाराएं बढ़ाते हुए मौलाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नाबालिग से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास जैसे संगीन मामले में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी की दो दो बार हुई गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओ का बाज़ार गरमाया ही था कि इसी बीच पीड़िता के माता-पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमे वो सांसद तनुज पुनिया के तथाकथित सचिव दानिश खान पर संगीन आरोप लगाते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में पीड़िता के माता-पिता कहते सुने जा रहे हैं कि मौलाना हबीब ने लड़की के साथ ना तो छेड़छाड़ की ना ही दुष्कर्म का प्रयास किया। मौलाना ने सिर्फ लडक़ी का हाथ पकड़ा था। वो इस मामले में कोई कार्रवाई नही चाहते थे लेकिन दानिश खान ने ज़बरदस्ती लड़की को कोतवाली ले जाकर दबाव डालकर उनसे गलत बयान दिलवाया और अपनी मर्जी के मुताबिक तहरीर लिखाई है।
सुने पीड़िता के माता-पिता का बयान
बाराबंकी : मौलाना द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ व रेप के प्रयास के मामले में आया नया मोड़, पीड़िता के माता-पिता ने मौलाना पर लगे आरोपो से किया इंकार, सांसद तनुज पुनिया के तथाकथित सचिव दानिश खान पर साज़िश रचने का लगाया आरोप। @BarabankiD @Barabankipolice @Uppolice @tanujpuniaINC pic.twitter.com/ERAz3NsIae
— Barabanki Express News (@BarabankiE) September 24, 2024
बेगमगंज मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोगो ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि दानिश खान द्वारा इस मामले में सुलह कराने के नाम पर मौलाना से 05 लाख रुपए की मांग करी गयीं थी। लोगो के मुताबिक कार बाज़ार का काम करने वाला दानिश नेतागीरी की आड़ में वसूली और दलाली को लेकर पहले भी चर्चाओं में रह चुका है। बहरहाल अब सच क्या है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा। फिलहाल एक ही मुकदमे में मौलाना हबीब की दो दो बार हुई गिरफ्तारी के साथ ही पीड़िता के माता-पिता का वीडियो पूरे जनपद में चर्चा विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: घरेलू कलह से परेशान इंटर की छात्रा ने कालेज की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District