बाराबंकी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज मंगलवार को कचहरी के समीप स्थित विजय उद्यान शहीद स्मारक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने शहीद स्मारक में राजनैतिक व्यक्ति की मूर्ति के अनावरण को शहीदों का अपमान बताते हुए इसे सरकार एवं प्रशासन का असंवेदनशील कदम करार दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: घरेलू कलह से परेशान इंटर की छात्रा ने कालेज की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत
पूर्व सांसद पुनिया ने कहा कि विजय उद्यान एक शहीद स्थल है। जो विशेष रूप से उन वीर जवानों की स्मृति में बनाया गया था जिन्होने देश के लिये अपने प्राणों की आहूति दी थी। ऐसे स्थान पर किसी राजनैतिक विचारधारा से जुड़े व्यक्ति की मूर्ति का अनवारण करना शहीदों के बलिदान की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है। शहीदों के सम्मान के लिये समर्पित यह स्थान प0 दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति के अनावरण के लिये किसी तरह उपयुक्त नही है। यदि किसी राजनैतिक व्यक्ति की मूर्ति का अनावरण करना ही था तो इसके लिये उपयुक्त स्थान चुना जाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि अच्छा होता यदि सरकार और प्रशासन इस उद्यान में वीरांगना उदा देवी का अनावरण करती जिनके नाम से अंग्रेज कांपते थे तो यह देश और समाज के लिये गौरव की बात होती।
पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपा का आजादी के आंदोलन और उसमें शहीद हुये लाखो जवानो से कोई लेना देना नही है। पूर्व सांसद पुनिया ने कहा कि, आज बाराबंकी जनपद के नागरिक भी सरकार और प्रशासन के इस निर्णय से आहत होंगे क्योंकि इस शहीद स्मारक को राजनैतिक हस्ती के नाम से जोड़ना शहीदों के बलिदान का अपमान है। यह स्थान शहीदों की स्मृति के सम्मान का है इसे किसी राजनैतिक विचारधारा के प्रतीक के रूप में स्थापित करना सही नहीं है। शहीदों का बलिदान हम सबके लिये प्रेरणा का स्त्रोत रहा है और ऐसे स्थानों की पहचान बदलने की कोशिश एक ऐसा गम्भीर अपराध है जिसकेे लिये समाज कभी माफ नही करेगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
769