Barabanki: भेडिए का वीडियो वायरल होने के बाद सतर्क हुआ वन विभाग, शुरू की पेट्रोलिंग, डीएफओ आकाश दीप भी पहुंचे गणेशपुर, लोगो को सतर्क रहने के दिए निर्देश

 

रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद के रामनगर क्षेत्र में चहलकदमी करते भेड़ियों की वीडियो वायरल होने के बाद से ही वन विभाग सतर्क हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी है और लोगों को सुनसान जगहों और जंगल की तरफ अकेले नहीं जाने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़े : Barabanki: बहराइच जनपद की सीमा लांघ रामनगर इलाक़े में एक साथ घुसे तीन-तीन भेडिए, ग्रामीण ने वीडियो बनाकर किया वायरल, इलाक़े में फैली दहशत…देखे वीडियो

मंगलवार को बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने एसडीओ वरुण प्रताप सिंह, रेंजर शहजादा इस्लामउद्दीन, डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी, वन दरोगा तुषार कुमार के साथ जंगली जानवरो के आने जाने वाले संभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जानवरो के पग चिन्ह के नमूने भी लिए गए। लेकिन काफी देर चली खोजबीन के बाद भी भेड़िये दिखाई नही दिए।

डीएफओ ने बताया कि कई टीमें गठित कर सर्च कराया जा रहा है। किसी प्रकार का जंगली जानवर नहीं नज़र आया है। वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो भी भेड़िया आया था वह नदी पार करके बहराइच चला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को जंगली जानवर दिखाई पड़े तो विभागीय कंट्रोल रूम 052222526 पर सूचना दे। जंगली जानवरों पर रातों दिन निगरानी रखी जाएगी।

यह भी पढ़े : Barabanki: ख़ाकी का सराहनीय कार्य, घर से बिना बताए गायब हुई नाबालिग लड़की को चंद घंटों में ही खोजकर परिजनों के किया हवाले

ज्ञात हो कि रविवार को थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में नारायण गुप्ता के खेत के आसपास दो भेड़िया व एक शावक का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल किया था। जिससे क्षेत्र के लोग सहम गए और सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंच करके निगरानी शुरू की। लोगों ने बताया कि नदी के आसपास के इलाके में काफी संख्या में खतरनाक व घातक जानवर रहते हैं। जो कई बार शिकार के तलाश में ऊंचे स्थानों पर आ जाते हैं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: क्राइम सीरियल देख गढ़ डाली किडनैपिंग की मनगढंत कहानी, शातिर बच्चों ने पुलिस और परिजनों को बना डाला घनचक्कर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State

30068
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
06:30