Barabanki: बाइक सवारों को रौंदते हुए खाई में पलटी तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो कार, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के मसौली इलाक़े में हुई एक सड़क दुर्घटना में पेस्टीसाइड दुकान चलाने वाले युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस वक़्त हुई जब हनुमान जी की मूर्ति लेकर बाइक से वापस लौटते समय तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो गाड़ी ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

बॉयफ्रेंड के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए गर्लफ्रैंड बनी चोर, चोरी कर दिलाई 1.27 लाख की बाइक, यूपी के इस ज़िले से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सादामऊ निवासी 27 वर्षीय उपेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र स्व0 अमर सिंह लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पशु बाजार के निकट पेस्टीसाइड की दुकान का संचालन करते है। मंगलवार को बड़ागांव निवासी लालजी पुत्र राजाराम के साथ कस्बा मसौली से हनुमान जी की मूर्ति लेकर वापस लौट रहे थे। कस्बा मसौली से हाइवे जाने वाली सड़क पर बंद पड़े भट्ठे के निकट तेज रफ्तार मे आ रही स्कोर्पियो गाड़ी ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कोर्पियो भी असंतुलित होकर गहरी खाई मे जा गिरी।
फ़ोटो : मौक़े पर लिखापढ़ी करती मसौली पुलिस

यह भी पढ़ें :  Gonda: महिला को ‘जादू की झप्पी’ देते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने थमाई नोटिस, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण…VIDEO

हादसे में बुरी तरह घायल दोनों बाइक सवारों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बड़ागांव लाया गया। जहां उपेंद्र कुमार वर्मा को चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि लालजी का सीएचसी में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर मृतक उपेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटना के बाद स्कोर्पियो चालक वाहन को मौक़े पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  शर्मनाक…..दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ संबंध बनाते कैमरे में क़ैद हुए बीजेपी नेता, राष्ट्रीय महामंत्री पद से बर्खास्त … VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!