रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर वन क्षेत्र में घाघरा नदी के तटवर्ती ग्राम गणेशपुर में तीन भेड़िये बहराइच जनपद से नदी पार कर बाराबंकी जिले में प्रवेश कर चुके हैं। बीते रविवार को खेत की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण ने झोपड़ी से छिपकर भेड़िये का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद भेड़ियो की आमद से इलाके के दहशत फैल गयी है ग्रामीण अपने बच्चो और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं।
ग्रामीण द्वारा बनाए गए वीडियो में भेड़िया ग्राम गणेशपुर निवासी किसान नारायण गुप्ता के खेतों के पास बेख़ौफ घूमता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। जोकि शिकार की खोज में इधर-उधर चक्कर लगा रहा है। पड़ोस के ग्राम रेलीबाजार निवासी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि उसने तीन भेड़ियों को नदी पार कर गणेशपुर तटबंध की ओर आते देखा है। वहीं अन्य चरवाहों द्वारा बताया गया कि भेड़िए धोबीघाट पर देखे गए हैं। चूंकि पूर्व में उसी क्षेत्र में भेड़ियों और सियारों की मांद थी जो अब नए मेहमानों का ठिकाना हो सकती है।चरवाहे भी खासे परेशान हैं की मवेशियों को चराने के लिए नदी की ओर जाने पर कहीं भेड़ियों का समूह हमला न कर दे।
दूसरे प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार रावत ने बताया कि धोबीघाट के पास घाघरा नदी पार कर बहराइच की ओर से तीन भेड़िये गणेशपुर के खेतों में रविवार दोपहर आए हैं। इस विषय में डिप्टी रेंजर अवनीश द्विवेदी ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं रेंजर शहजादे इस्लामुद्दीन ने बताया कि वायरल वीडियो में भेड़िये की पुष्टि हुई है जिसमें भेड़िया स्पष्ट दिख रहा है। मौके पर टीम भेजी गई है। जांच की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारी गुल्ले यादव व लालबचन ने धोबी घाट के पास खेत में पैरों के निशानों की जांच पड़ताल की। मौके पर जांच की गई तो भेड़िए के पंजे के निशान धान के खेत में मौजूद मिले हैं। इसी बीच ग्रामीणों ने नदी किनारे दो अन्य भेड़िए एक साथ देखे जाने की बात कही है।
Barabanki: बहराइच जनपद की सीमा लांघ रामनगर इलाक़े में घुसे तीन-तीन भेडिए, दहशतज़दा ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, एक साथ तीन भेडिए देखे जाने से इलाक़े में फैली दहशत, वन विभाग की टीम मौक़े पर कर रही काम्बिंग। pic.twitter.com/ijhOkBOhJR
— Barabanki Express News (@BarabankiE) September 23, 2024
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,206