
कानपुर-यूपी।
यूपी के कानपुर में चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने गए युवक की सरेआम पिटाई हो गयी। दरअसल, युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक चौराहे के पास चाऊमीन खा रहा था। इसी दौरान अपने पति के साथ उधर से गुज़र रही युवक की मां की नज़र दोनों पर पड़ गयी। बेटे को किसी लड़की के साथ महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान युवक अपनी गर्लफ्रैंड को स्कूटी पर बिठाकर भागने लगा, लेकिन महिला ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया और बेटे पर चप्पलों की बरसात कर दी। प्रेमिका ने बचाने की कोशिश करी तो महिला उसके भी बाल घसीट घसीटकर मारने लगी। इस दौरान चारों तरफ भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़ाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
गुजैनी के रहने वाली एक लड़की शुक्रवार को अपने प्रेमी से मिलने रामगोपाल चौराहे पहुंची। वहां पनकी का रहने वाला उसका प्रेमी रोहित उससे मिलने आया था। दोनों ने एक चाऊमीन की दुकान पर जाकर चाऊमीन खा रहे थे। इस दौरान पति शिवकरण के साथ उधर से गुज़र रही युवक की मां सुशीला ने बेटे को प्रेमिका के साथ चाऊमीन खाते हुए देख लिया। इसके बाद सुशीला आग बबूला हो गई और उसने चौराहे पर ही दोनों को उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया। बेटा रोहित प्रेमिका को स्कूटी पर बैठाकर भागने लगा लेकिन मां सुशीला ने दौड़कर उसको पकड़ लिया, इसके बाद उसने पहले बेटे को चप्पलों से मारा, प्रेमिका ने उसको बचाने की कोशिश करी तो उसके भी बाल पकड़कर पिटाई कर दी। इस दौरान सड़क पर देखने वालों का तांता लग गया और राहगीरों ने इस हंगामें का वीडियो बनकर वायरल कर दिया।
देखें वायरल वीडियो
बाद में मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने प्रेमी युगल को पिटाई से बचाया और दोनों पक्ष को थाने ले आयी। वहां लड़के की मां सुशीला ने इस बात का आरोप लगाया कि इस लड़की ने उनके लड़के की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है। उनका लड़का इस लड़की के चक्कर में घर का बहुत पैसा बर्बाद कर चुका है। इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार का कहना है चौराहे पर मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी। लड़का लड़की को मां बाप के साथ थाने लाया था, जहां किसी पक्ष ने कोई एप्लीकेशन नहीं दिया। लड़की को समझाकर परिजनों के साथ भेज दिया गया है। लड़का भी अपने परिवार के साथ घर चला गया है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,408
















