
लखनऊ-यूपी।
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम करीब 4:30 बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में एक फैक्ट्री मालिक और मजदूर की ज़िंदा जलकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक़्त हुआ जब वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी से तीन मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। मौक़े पर पहुंची दमकल की 16 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद मालिक और मजदूर के शव तलाशे जा सके।
आलमबाग के मवैया के रहने वाले 45 साल के अखिलेश सरोजनी नगर इलाक़े के गंगानगर अमौसी स्थित एक फूड फैक्ट्री का संचालन करते थे। डेढ़ साल से बंद पड़ी इस फैक्ट्री को तीन दिन पहले ही खोला गया था। अंदर वेल्डिंग के दौरान गैस कटर से पाइप काटी जा रही थी। इसी दौरान निकली चिंगारी से आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गयी और फैक्ट्री की तीनों मंजिलों को अपने आगोश में ले लिया। बाहर बैठे अखिलेश और उनके बेटे ऋतिक आग बुझाने के लिए अंदर की तरफ भागे इसी दौरान तीसरी मंजिल पर रखा टैंक तेज़ धमाके से साथ फट गया। ऋतिक व अंदर काम कर रहे 10 मजदूर तो बाहर निकल आए लेकिन अखिलेश और बहराइच के नानपारा का रहने वाला अबरार नाम का केक कारीगर अंदर फंस गए।

आग की गगनचुंबी लपटों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। चीखपुकार मच गई और आसपास के घरों से लोग अपना कीमती सामान निकालने लगे। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की लाइट काट दी गयी और हाइडिल चौराहे से अमौसी रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड का यातायात रोक दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीम मौक़े पर पहुंच गई। दमकल की 16 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच ADCP साउथ अमित कुमावत और ACP कृष्णा नगर विकास पाण्डेय भी मौक़े पर पहुंच गए।
आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मियों और SDRF के जवानों ने डेढ़ घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर अखिलेश और अबरार के शवों को बरामद कर लोकबंधु अस्पताल लाया गया। अखिलेश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और विलाप करने लगे। बताया जा रहा है कि अखिलेश के परिवार में पिता सवदन्तीराम, पत्नी पुष्पा, बेटी प्रियांशी और बेटा ऋतिक है। जबकि अबरार के परिवार में पत्नी कलीमुन निशा, 13 साल की बेटी जैनब व 4 साल का बेटा इमरान है।
मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया है। मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर राहत कार्य के तेज़ी लाने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: शिक्षामित्र का ATM कार्ड बदलकर कल्पना फैशन मार्ट पहुंच गया ब्रांडेड कपड़ो का शौक़ीन ठग, लगा दी लाखों की चपत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
782
















