
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली के मजरे फुलवारी निवासी एक 28 वर्षीय युवक की बीती रात्रि वंदे भारत एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है, पत्नी व बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रसौली का मजरा फुलवारी लखनऊ से अयोध्या जाने वाली डबल रेलवे लाइन के किनारे स्थित है। इस मजरे मे ज्यादातर दलित समाज के लोग रहते है जो शौच आदि के लिए रेलवे लाइन को पार कर दूसरी तरफ जाते है। बीती रात्रि फुलवारी निवासी 28 वर्षीय संदीप कपिल रेलवे लाइन पार कर शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन आ गयी। जिसकी चपेट मे आने से संदीप बुरी तरह कट गया और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी।
मृतक संदीप के तीन बच्चे हैं। जिसमे दो बेटियां माही और रितिक तथा एक बेटा वेदांत है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी व तीनो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
860
















