मवई-अयोध्या।
कोरोना काल में मवई क्षेत्र सहित आस पास के लोगों का सहारा बने होम्योपैथ चिकित्सक डा0 सरवर जमाल को विदेश की धरती दुबई में सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान गुर्दे की गंभीर बीमारी से ग्रसित 100 के अधिक रोगियों का सफल इलाज कर उन्हें नई ज़िंदगी देने के लिए दिया जा रहा है। उनको सम्मानित करने के लिए आयोजक बर्नेट होम्योपैथ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
बताते चले अयोध्या (Ayodhya) जिले के अंतिम छोर पर स्थित मवई ब्लॉक के पचलो गांव में जन्मे डा0 सरवर जमाल ने वर्ष 2012 में बैक्शन होम्योपैथी कालेज ग्रेटेन नोयडा से बीएचएमएस की डिग्री पूर्ण कर मवई चौराहे पर अपनी प्रैक्टिस शुरू की। कोरोना काल के समय जब लोग बाहर निकलने से बच रहे थे और कोई उपचार नही था। तब सबसे पहले इन्होंने होम्योपैथ की एक किट बनाकर लोगों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई थी। आधुनिक होम्योपैथ की दवा का प्रयोग कर ये सामान्य के साथ साथ गंभीर रोगियों का उपचार करते है।
यह भी पढ़े : रियल स्टेट कारोबारी के साथ ‘रील’ बनाना यूपी पुलिस के 02 सब इन्स्पेक्टरो को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड
डा0 सरवर जमाल का कहना है कि हिदुस्तान के प्रत्येक राज्य के मरीज इनसे जुड़कर उपचार करा रहे है। उनका दावा है कि गुर्दे के सौ से अधिक गंभीर रोगियों को इन्होंने ठीक किया है। जिनकी क्रेटनीन 12 तक पहुंच गई थी। इसी सफलता पर इन्हें 14 जुलाई को दुबई के प्रसिद्ध 7 स्टार होटल बुर्जअल अरब में कई देशों के प्रसिद्ध क्रिकेटर व फिल्मी स्टार जैसे महान हस्तियों के बीच बेस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मनित किया जाएगा। उनके इस सफलता पर मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी, अरमान अहमद एडवोकेट रसूलपुर, अनवर जमाल, महमूद खां, गुड्डू खां, ड़ा0 वैश अंसारी अकील खां, सबनम जमाल आदि लोगों ने अग्रिम बधाई दी है।
रिपोर्ट – अशोक यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
556