Search
Close this search box.

Barabanki: पुलिस के सामने हाइवे पर दबंगों का तांडव, दिनदहाड़े बस में की तोड़फोड़, चालक को पीटकर लूट लिए 16 हज़ार रुपए…देखे वीडियो

 

रामनगर-बाराबंकी।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के अपराध मुक्त यूपी के नारे की हवा निकालते हुए सीएम योगी के ही सजातीय दबंगो ने पुलिस की मौजूदगी में ही लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर दिनदहाड़े बस रोककर चालक से रंगदारी की मांग की और मना करने पर बेरहमी से पीट डाला। चालक का आरोप है कि लाठी डंडों से लैस दबंगों ने बस में तोड़फोड़ के साथ ही उसकी जेब मे रखे 16 हज़ार 300 रुपए भी लूट लिए और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद पीड़ित बस चालक की तहरीर पर पुलिस ने 03 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: मंदिर के सामने मीट बनाने के विरोध पर साध्वी के कपड़े फाड़कर धारदार हथियार से हमला, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज…देखे वीडियो

जनपद गोण्डा के मालवीय नगर निवासी बस चालक आकर्ष द्विवेदी पुत्र श्याम धर द्विवेदी ने रामनगर थाने पर दी अपनी तहरीर में बताया है, कि उसकी टूरिस्ट बस नम्बर UP 43 AT 4124 मंगलवार की सुबह श्रावस्ती से लखनऊ जा रही थी। सुबह के लगभग 08:30 बजे रामनगर चौराहे पर गोविन्दे गोस्वामी पुत्र झिनई गोस्वामी निवासी करनैलगंज, जिला गोण्डा व रामनगर थाना अंतर्गत सेमरांय गांव निवासी सुनील सिंह, पंकज सिंह, रणविजय सिंह तथा अन्य 15 अज्ञात लोगो जिनका एक संगठित समूह है जो कि अपनी दबंगई के बलबूते हफ्ता वसूली व रंगदारी वसूली का काम करते हैं। उक्त दबंगों ने उसकी बस रोककर 250 रुपए रोज़ाना रंगदारी देने की मांग की। रंगदारी देने से मना करने पर उक्त दबंगो ने मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए आकर्ष को लाठी डण्डों से काफी मारापीटा तथा उसकी जेब में रखा 16,300 रू० लूटने के साथ ही बस के अंदर भी काफी तोड़ फोड़ कर डाला। 
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय दबंग बस में तोड़फोड़ और चालक की पिटाई कर रहे है मौक़े पर पुलिस भी मौजूद हैं। पुलिसकर्मी की मौजूदगी में ही दबंग कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे है। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस दुस्साहसिक वारदात से हाइवे पर अफरातफरी के साथ ही दहशत फैल गयी। जिसके बाद दबंग बस चालक को कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बेख़ौफ़ अंदाज में मौक़े से फरार हो गए। 

यह भी पढ़े :  हिंदू पत्नी को छोड़ मुस्लिम युवती संग विवाह करने वाले युवक की संदिग्ध हालत में खून से लथपथ पड़ी मिली लाश, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

हाइवे पर दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई इस दुस्साहसिक घटना से भयभीत बस चालक ने रामनगर पुलिस को तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना रामनगर प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बस चालक की तहरीर के आधार पर तीन नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन की जा रही है। अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी।
फ़ोटो : बस में करी गई तोड़फोड़
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18608
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!