UP NEWS: हिंदू पत्नी को छोड़ मुस्लिम युवती संग विवाह करने वाले युवक की संदिग्ध हालत में खून से लथपथ पड़ी मिली लाश, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

 

बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा ज़िले की शहर कोतवाली अंतर्गत जवाहर नगर काशीराम कॉलोनी में मंगलवार की भोर एक 37 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने 9 साल पहले हिंदू पत्नी को छोड़कर एक मुस्लिम युवती के साथ विवाह किया था। तब से ही युवक अपने परिवार के साथ कांशीराम कालोनी में रह रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :  मंदिर के सामने मीट बनाने के विरोध पर साध्वी के कपड़े फाड़कर धारदार हथियार से हमला, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज…देखे वीडियो

शहर कोतवाली अंतर्गत जवाहर नगर
काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 47 के कमरा नंबर 737 में रहने वाले अजय निगम (37) पुत्र स्वर्गीय कृष्ण बिहारी निगम का शव मंगलवार की सुबह अपनी ही कालोनी के नीचे खून से लथपथ हालत मे पड़ा मिलने से कालोनी में सनसनी फैल गयी। लोगों ने बताया कि अजय ने अपनी हिंदू पत्नी को छोड़कर 9 साल पहले मुस्लिम युवती सना से विवाह कर लिया था। जिससे नाराज़ परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। तब से ही वो अपनी मुस्लिम पत्नी सना और तीन बच्चो के साथ काशीराम कॉलोनी में रह रहा था। लोगो के मुताबिक अजय रेलवे टिकट रिज़र्वेशन में दलाली और गाड़ी किराए पर चलवाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।

यह भी पढ़े :   रफ़्तार और नशे का कहर, 02 कारो की आमने सामने टक्कर, उड़े परखच्चे, 08 घायल, चार की हालत नाज़ुक, लखनऊ रेफर

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
मृतक अजय की सास रजिया ने बताया कि अजय अपने बेटे के साथ सोया था। रात को 11 बजे तक उसने टीवी देखी, इसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। वह रात में कब कमरे से बाहर निकाल कर नीचे पहुंच गया किसी को भनक तक नही लगी। परिवार के कुछ लोग कम्हारिया में एक उर्स में गए थे। सुबह 5 बजे जब वो लौटे तो आवास के नीचे एक व्यक्ति को पड़े देखा। मोबाइल की टार्च जलाकर देखा तो अजय खून से लथपथ पड़ा हुआ था। परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फ़ाइल फ़ोटो : मृतक अजय निगम
इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति काशीराम कॉलोनी में अपने आवास के नीचे घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :   पकड़ो भो..डी वाले को, गोली मारो सालो को, दलितों को धमकाते थानेदार का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!