Barabanki: रफ़्तार और नशे का कहर, 02 कारो की आमने सामने टक्कर, उड़े परखच्चे, 08 घायल, चार की हालत नाज़ुक, लखनऊ रेफर

 

बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के नगर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर आलापुर पेट्रोल पंप के सामने देर रात तेज़ रफ़्तार मारुति डिज़ायर व टाटा नेक्सान कारो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों कारो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे करवा कर हाइवे पर यातायात बहाल कराया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ड्यूटी कर रहे पति के पास आया पत्नी का वीडियो कॉल, पत्नी की बात सुनते ही उड़ गए होश, डयूटी छोड़कर भागा लेकिन…

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 10 बजे नगर कोतवाली इलाके के आलापुर पेट्रोल पंप के सामने तेज़ रफ़्तार में लखनऊ से बाराबंकी की तरफ आ रही टाटा नेक्सान कार और बाराबंकी से लखनऊ से तरफ जा रही मारुति डिज़ायर कार में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में टाटा नेक्सान सवार शुभांग यादव (26) पुत्र सुभाष चन्द्र यादव निवासी बंकी, कोतवाली नगर, सिद्धार्थ सिंह (28) पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी पल्हरी टेम्पो स्टैण्ड, अवनींद्र चतुर्वेदी (32) पुत्र हौसला प्रसाद चतुर्वेदी निवासी आनंद विहार व मारुति डिज़ायर कार में सवार अब्दुल कुद्दूस (30) पुत्र मेराज निवासी बदांयू, मोहम्मद खालिद (48) पुत्र शाकिर अली निवासी अकबरी गेट लखनऊ, विजय सिंह यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी इंदिरा नगर लखनऊ, पवन कुमार पाण्डेय (44) पुत्र प्रेम नारायण पाण्डेय निवासी अमौना गांव, अयोध्या, विनोद वर्मा (58) पुत्र प्रेमशंकर वर्मा निवासी चौक, लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।

पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दुर्घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सिद्धार्थ सिंह, अब्दुल कुद्दूस, मोहम्मद खालिद और शुभांग यादव की नाज़ुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। वही दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से किनारे करवा कर यातायात बहाल कराया।

चालक के नशे में होने के चलते हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार टाटा नेक्सान कार का चालक अवनींद्र चतुर्वेदी पुत्र हौसला प्रसाद चतुर्वेदी काफी शराब पिए हुए था। नशे में होने के चलते मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही मारुति डिज़ायर कार से आमने सामने की टक्कर हो गयी। पुलिस ने अवनींद्र को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया है। मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने भी शराब के सेवन की पुष्टि की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: पकड़ो भो..डी वाले को, गोली मारो सालो को, दलितों को धमकाते थानेदार का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!