Barabanki: ड्यूटी कर रहे पति के पास आया पत्नी का वीडियो कॉल, पत्नी की बात सुनते ही उड़ गए होश, डयूटी छोड़कर भागा लेकिन…

 

निंदूरा-बाराबंकी।
ड्यूटी कर रहे पति को वीडियो काल कर गर्भवती महिला ने फांसी लगाने की बात बतायी। पति ने तत्काल पड़ोसियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। आनन फानन पड़ोसी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि मृतका आठ माह के गर्भ से थी। जबकि दो बच्चे पहले से मौजूद हैं।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना क्षेत्र के तरावा निवासी अंकित मौर्या कुर्सी के कस्बा टिकैतगंज स्थित एक किराए के मकान में अपनी पत्नी प्रीति मौर्या (25) व दो बच्चों के साथ रहता था। अंकित कुर्सी क्षेत्र के उमरा औधोगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार का जीवन यापन चला रहा था। प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह अंकित घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए निकल गया। दोपहर करीब बारह बजे पत्नी प्रीति ने अंकित को वीडियो काल कर फांसी लगाकर जान देने की बात कही।

यह भी पढ़े :  Barabanki: पकड़ो भो..डी वाले को, गोली मारो सालो को, दलितों को धमकाते थानेदार का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…देखे वीडियो

पत्नी की बात सुनते ही अंकित के होश उड़ गए। अंकित ने तत्काल पड़ोसियों को फोन पर मामले की जानकारी दी। आनन-फानन पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन कमरे का दरवाजा बंद होने के चलते अंदर नहीं पहुंच सके। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड कर अंदर दाखिल हुई। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़े :  Barabanki: खेत मे जबरन अवैध खनन कर रहे दबंगो पर एसडीएम से लेकर तेजतर्रार जिलाधिकारी ने नही की कार्रवाई, पीड़ित ने सीएम योगी से लगाई गुहार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!