देवा-बाराबंकी।
पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से खनन माफिया धड़ल्ले से जेसीबी डंपर चला कर एक व्यक्ति के खेत से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। शिकायतकर्ता द्वारा अनेकों प्रार्थना पत्र देने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा न ही खनन रुकवाया गया है और न ही खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। वही खनन माफिया शिकायतकर्ता को जान से मार डालने की धमकी दे रहे। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करते हुए अवैध खनन रोकने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : अवैध वसूली करने गए पत्रकारों की पिटाई की अफवाह फैलाने वाले चार लोगो पर मुकदमा दर्ज
बाराबंकी जिले के देवा थाना अंतर्गत ग्राम सरसौंदी निवासी लल्लू उर्फ हरिप्रसाद ने सीएम योगी व एसपी बाराबंकी को भेजी अपनी शिकायत में बताया कि भूमि गाटा संख्या-637 रकबा 0.779 हे0 में 1/3 भाग का मालिक है। सहखातेदार भारत पुत्र छंगा का निधन हो चुका है, इनके लड़के मुकेश ने अवैध तरीके से बिना किसी अनुमति तथा बिना कोई कानूनी बटवारा कराये उक्त भूमि की मिट्टी अवैध तरीके से खनन माफियाओं को बेच दिया हैं। दिनांक 06.11.2024 को जेसीबी मशीन से खोदाई करके कई डम्फरों से मिट्टी लादकर ले जा रहे थे। जब प्रार्थी ने जाकर मना किया तो मुकेश व खनन माफिया प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करके मार-पीट पर उतारू हो गयें, और प्रार्थी के ऊपर डंपर चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास करने लगे। प्रार्थी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो सका।
यह भी पढ़े : Barabanki: दुकान का रोशनदान काटकर चोरों ने 200 बोरी सरसो पर किया हाथ साफ
लल्लू का आरोप है कि मुकेश चोरी-छिपे उक्त भूमि की मिट्टी बेचकर सम्पूर्ण भूमि को तालाब की शक्ल में बनाना चाहता हैं। पीड़ित लल्लू ने बताया कि दिनांक 07.11.2024 को उपजिलाधिकारी नवाबगंज व जिलाधिकारी बाराबंकी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई व जनसुनवाई पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन खनन नही रोका गया। दिनांक 08.11.2024 को पुनः उपजिलाधिकारी नवाबगंज से मिलकर प्रार्थना-पत्र देकर गुहार लगाई लेकिन अवैध खनन नही रूक सका।
पीड़ित का आरोप है कि दिनांक 09.11.2024 को प्रातः 06ः00 बजे उक्त खनन माफियां राजेश यादव निवासी बछेटिया व उक्त मुकेश व 4-5 व्यक्ति नाम पता अज्ञात अवैध खनन कर रहे थे, मैने जाकर मना किया तो राजेश यादव ने मुझे जातिसूचक शब्द कहते हुए मांँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मार डालने की नियत से डम्फर चढ़ाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़े : अब शादी-पार्टी में शराब परोसने से पहले करना होगा ये काम, नही तो खानी पडेगी जेल की हवा
पीड़ित ने बताया कि माती पुलिस चौकी की पुलिस व राजस्व अहलकारानों से मिली भगत करके भू-माफियां प्रार्थी की भूमि में अवैध खनन कर रहे हैं। लेकिन जिला स्तर पर सुनवाई न होने से प्रार्थी दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित ने सीएम से मुकेश आदि के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर भूमाफियाओं को अवैध खनन करने से रोकने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,738
















