बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा ज़िले के बिसंडा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) सिंहपुर के हेडमास्टर पर महिला टीचरों पर सेक्सुअल कमेन्ट और आपत्तिजनक व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए महिला शिक्षा मित्र ने जिलाधिकारी बांदा से मामले की शिकायत करी है। अपनी शिकायत में महिला शिक्षा मित्र ने बताया कि वो पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों से भी मामले की शिकायत कर चुकी है लेकिन उसकी कही सुनवाई नही हुई है।
यह भी पढ़े : अब शादी-पार्टी में शराब परोसने से पहले करना होगा ये काम, नही तो खानी पडेगी जेल की हवा
शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिला शिक्षा मित्र ने लिखित व ज़ुबानी तौर पर डीएम को बताया कि हेडमास्टर सुशील कुमार पाण्डेय काफी समय से उसके पीछे पड़ा है। सिंहपुर का ही निवासी होने से चलते उसके स्कूल आने जाने की कोई टाइमिंग नहीं है। हाजिरी रजिस्टर अपने पास रखता है। महिलाओं को अपने पास बुला कर हस्ताक्षर कराता है। इस दौरान सेक्सुअल कमेन्ट करता है। विरोध करने पर गैरहाजिर दिखा देता है। हर किसी से बदतमीजी करना उसका रवैया बना हुआ है। विरोध करने पर हमलावर हो जाता है।
यह भी पढ़े : रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला 22 वर्षीय युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
शिक्षा मित्र ने बताया, 29 अक्टूबर को हेडमास्टर ने क्लासरूम में आकर बच्चो ले सामने उसे गंदी-गंदी गालियां दी। विरोध करने पर मारने मिटाने को आमादा हो गया। उसने 112 पर शिकायत की तो पुलिस आयी और हेडमास्टर को समझा कर चली गई। बाद में उसने बिसंडा थाने में हेडमास्टर पांडेय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई। इसके बाद भी हेडमास्टर के रवैये में सुधार नही हुआ है। शिक्षा मित्र ने बताया कि इस माहौल में विद्यालय जाने में वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। लिहाजा उसे अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
यह भी पढ़े : Barabanki: नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बीटेक छात्र की मौत, साथी की हालत गंभीर
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
577