मसौली-बाराबंकी।
सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों पर अवैध वसूली करने गए दो पत्रकारों को खनन माफियाओं द्वारा बंधक बनाकर पिटाई किए जाने की अफवाह फैलाने वाले चार लोगो के विरुद्ध गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है। वही मुकदमा दर्ज होते ही अफवाह फैलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि गत दिनों एक अख़बार के स्थानीय रिपोर्टर कस्बा मसौली निवासी अखिलेश यादव पुत्र हनुमान यादव का एक सड़क दुर्घटना में हाथ फ्रेक्चर हो गया था। दुर्घटना के बाद पीड़ित पत्रकार द्वारा थाना मसौली मे मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसके बावजूद क्षेत्र के कई लोगो ने एक वीडियो के साथ खनन माफियाओ द्वारा पत्रकारों की पिटाई का भ्रामक मैसेज वायरल कर दिया। जिसमे कहा गया कि डम्पर रोककर अवैध वसूली करने गए चण्ड मुण्ड नाम से विख्यात दो पत्रकारों को खनन माफियाओं ने इतना पीटा की एक पत्रकार का हाथ टूट गया।
मसौली थाना क्षेत्र के बांसा गांव के पास का मामला बताते हुए व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल किए गए इस मैसेज को लेकर घायल पत्रकार अखिलेश यादव ने दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रकारों की पिटाई की झूठी अफवाह फैलाने वालो पर कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मसौली पुलिस ने अंकित, रोहित यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम बड़ागांव, जावेद पिलालू व राहुल सिंह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 351(3), 356(3) व आईटी एक्ट 66 डी के तहत मुकदमा कर जाँच शुरु कर दी है। वही मुकदमा दर्ज होते ही मैसेज वायरल करने वालो मे खलबली मच गयी है।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,095
















