Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

 

बाराबंकी।
सरकारी ज़मीनें कब्ज़ा कर अवैध प्लाटिंग करने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों के खिलाफ़ तेज तर्रार IAS अधिकारी आर जगतसाई द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर आर जगत साई के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर से सटे पलहरी और प्रतापगंज में रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर कराई गई प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त करा दिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: खेत मे जबरन अवैध खनन कर रहे दबंगो पर एसडीएम से लेकर तेजतर्रार जिलाधिकारी ने नही की कार्रवाई, पीड़ित ने सीएम योगी से लगाई गुहार

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगतसाई ने बताया कि पल्हरी में राइजिंग ब्रदर्स रियल एस्टेट द्वारा चकमार्ग, रास्ता, नाली, नवीन परती और खलिहान की जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही थी। इसी प्रकार अरबन डोर इंफ्राटेक द्वारा प्रतापगंज में चकमार्ग व नाली आदि की जमीनों पर कब्जा कर उनकी प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा था। जिस पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगतसाई ने बताया कि अवैध प्लाटिंग बुल्डोज कराने के साथ ही रियल एस्टेट कारोबारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शहर व उसके आसपास यदि प्लॉट खरीदता है तो तहसील आकर पहले पुष्टि कर लें इसके बाद ही भूमि का क्रय करें।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध वसूली करने गए पत्रकारों की पिटाई की अफवाह फैलाने वाले चार लोगो पर मुकदमा दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!