बाराबंकी।
जनपद के सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने तथा नशीली दवाओं की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु औषधि विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम मे बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सीमा सिंह के नेतृत्व मे थाना मसौली के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान सूरज फार्मा, जीशान मेडिकल स्टोर तथा प्रिंस मेडिकल्स पर सीसीटीवी कैमरे लगे पाये गये। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जिनकी रिकार्डिंग की जांच के साथ ही सभी मेडिकल स्टोर संचालको को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेडयूल एच-1 की औषधियो का विक्रय न किया जाये। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की रैन्डम आधार पर भी जांच की गई तथा कैशमेमो एवं शेडयूल एच-1 के अभिलेखों को भी नियमानुसार रखें जाने के निर्देश दिये गये। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर की निरीक्षण आख्या अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) को प्रेषित की गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
833
















