बाराबंकी।
बाराबंकी के देवा कस्बे में मंदिर के पास भैंसे का मीट बनाकर खाने और शराब के सेवन से रोकने पर मुस्लिम युवकों द्वारा मंदिर में घुसकर साध्वी की पिटाई और कपड़े फाड़ने का मामला पुलिस की जांच पड़ताल में आधी हक़ीक़त और आधा फ़साना पाया गया। बाराबंकी पुलिस की जांच में साध्वी और मुस्लिम युवकों के बीच विवाद और मारपीट की जो वजह सामने आयी है वो आपको हैरान कर देगी।
दरअसल बाराबंकी के देवा कस्बे में रहने वाली साध्वी ज्योति ने बीती 11 नवम्बर को देवा पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि मंदिर के पास भैंसे का मीट बनाकर खाने और शराब पीने का विरोध करने पर मुजीब, टिल्लू, जुनैद और दो अज्ञात युवको ने मंदिर में घुसकर उनके कपड़े फाड़ दिए और धारदार हथियार से हमला किया। इस संबंध में साध्वी ज्योति ने एक भावुक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। जिसमे वो चोटो के निशान दिखाते हुए सीएम योगी से साधू संतो की रक्षा की अपील करती सुनी जा रही है।
देखे साध्वी ज्योति का वीडियो
साध्वी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा बरपा हो गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आनन फानन में तीनो नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मामले में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस की जांच पड़ताल में साध्वी ज्योति के आरोप आधी हकीकत आधा फसाना साबित हुए। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मंदिर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मंदिर के पास मीट बनाने की बात जांच में असत्य पायी गयी है। जांच में साध्वी और आरोपियों के बीच विवाद और मारपीट की कुछ दूसरी ही वजह सामने आयी है।
एएसपी श्री सिन्हा के मुताबिक देवा कस्बे में रहने वाले फैय्याज नाम के मुस्लिम युवक से साध्वी ज्योति के अच्छे और मित्रतापूर्ण संबंध है। फैय्याज का किसी बात को लेकर देवा क़स्बे में रहने वाले मुजीब, पिल्लू और जुनेद नाम के युवको के साथ विवाद हो गया था। इसी को लेकर 11 नवम्बर को साध्वी और फैय्याज दोनों ही जुनैद के घर पर गए और वही पर जुनैद की पत्नी के साथ उनका वाद विवाद हो गया। इसी दौरान अपनी पत्नी के समर्थन में जुनैद भी बाहर आ गया और उसके दो साथी भी वहां आ गए। तीनो ने साध्वी के साथ मारपीट और वाद विवाद किया। जिसके संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
देखे एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का बयान
एएसपी ने बताया कि साध्वी के घर मे घुसकर मारपीट करने, मंदिर में शराब पीने और मांस फेकने की बात जांच में असत्य पायी गयी है। हालांकि अपने बयान में एएसपी ने यह स्पष्ट नही किया कि पुलिस को झूठी तहरीर देने और सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के लोगो के खिलाफ भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के जुर्म मे पुलिस साध्वी ज्योति के विरुद्ध क्या कार्रवाई कर रही है?
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,572